
Ind Vs Pak U19 World Cup: दिव्यांश सक्सेना ने एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, देखें Video
India Vs Pakistan U19 World Cup: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल (Ind Vs Pak SemiFinal) मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान 172 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए कप्तान रोहेल नजीर (Rohail Nazir) ने सर्वाधिक 62 और हैदर अली (Haider Ali) ने 56 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुशांत मिश्रा (3 विकेट) लिए. वहीं कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए. मैच में दिव्यांश सक्सेना (Divyaansh Saxena) ने ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका में खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग कर रही कनिका मान ने शेयर की फोटो, पापा से छुपाने के लिए किया ये काम
सलमान ने रोते हुए बताया, एक समय कपड़े और जूते के लिए भी नहीं थे पैसे, सुनील शेट्टी ने की थी मदद, फैंस बोले- बड़े दिलवाला
'बिहार में का बा' गाकर मशहूर हुईं सिंगर नेहा राठौर बनी यूपी की बहूरानी, ये हैं उनके पति
IND vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने की ऐसी बेवकूफी, आउट होने के बाद बैठ गया सिर पकड़कर, देखें Video
एक समय पाकिस्तान टीम का स्कोर 146 रन था और वो 4 विकेट खो चुके थे. मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) और रोहैल नजीर क्रीज पर थे. अथर्व 35वां ओवर फेंकने आए. हारिस ने उनकी गेंद पर बाउंड्री पर करारा शॉट खेला. बाउंड्री पर दिव्यांस सक्सेना (Divyaansh Saxena) फील्डिंग कर रहे थे. वो दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया. कैच को देखकर पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हैरान रह गया. किसी को यकीन नहीं था कि वो इतना मुश्किल कैच पकड़ लेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
What a catch by Saxena#INDvsPAKpic.twitter.com/ezJdQzVJno
— Cric.news (@_Cricnews_) February 4, 2020
हैदर के 56 रन (77 गेंद, 9 चौके) के यशस्वी जायसवाल के शिकार बनते ही पाकिस्तान के विकेटों की पतझड़ का दौर शुरू हो गया. रोहेल नजीर (62 रन, 102 गेंद, छह चौके) आठवें विकेट के रूप में सुशांत मिश्रा के शिकार बने. जल्द ही पूरी पाकिस्तान टीम 172 रन पर ढेर हो गई. आखिरी विकेट आमिर अली के रूप में गिरा जो एक रन बनाकर तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की गेंद पर सिद्धेश वीर को कैच दे बैठे.
भारत के लिए सुशांत मिश्रा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के खाते में दो-दो विकेट आए.सेनवेस पार्क मैदान पर हो रहे इस सेमीफाइनल पर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की नजर टिकी हुई है. भारत चार बार अंडर19 वर्ल्डकप चैंपियन रह चुका है और इस बार भी उसे खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.