विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2021

IND vs ENG: अश्विन की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए ऑली पोप, देखकर विराट कोहली करने लगे डांस - देखें Video

Ind Vs Eng 3rd Test: अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंद पर पोप (Ollie Pope) ने डिफेंड करने की कोशिश की. लेकिन बॉल स्पिन होकर स्टमप्स पर जा लगी. आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) डांस करते दिखे. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

IND vs ENG: अश्विन की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए ऑली पोप, देखकर विराट कोहली करने लगे डांस - देखें Video
Ind Vs Eng 3rd Test: अश्विन की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए पोप, देख कोहली करने लगे डांस - देखें Video

Ind Vs Eng 3rd Test: अक्षर पटेल (Akshar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की
बलखाती गेंदों के सहारे इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाबाद अर्धशतक की मदद से बुधवार को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाये. अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने 6 और अश्विन (R Ashwin) ने 2 विकेट झटके. सबसे खास था ऑली पोप (Ollie Pope) का विकेट. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंद पर पोप (Ollie Pope) ने डिफेंड करने की कोशिश की. लेकिन बॉल स्पिन होकर स्टमप्स पर जा लगी. आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) डांस करते दिखे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

रवि अश्विन की गेंद पर पोप ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्टमप्स पर जा लगी. बोल्ड होने के बाद विराट कोहली ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. उनको डांस करते देखा गया. वो मजेदार तरीके से डांस कर रहे थे. यह वीडियो कैमरे पर कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां क्लिक कर देखें पूरा Video

देखें Video:

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 99 रन बना लिए थे. भारत की ओेर से क्रीज पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 57 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं रहाणे 1 रन बनाकर मौजूद थे. रहाणे एक बार फिर अपनी पारी को बड़ा बनाने में नाकाम रहे. रहाणे को स्पिनर जैक लीच ने एल्बी डब्लू आउट कर पवेलियन भेजा. भारत को चौथा झटका 114 रन के स्कोर पर लगा.

स्पिनर जैक लीच में एक बार फिर अपनी फिरकी का जाल बिछाकर हिट मैन रोहित को एल्बी डब्लू आउट किया. रोहित 66 रन बनाकर आउट हुए. रोहित के आउट होने के तुरंत बाद ऋषभ पंत भी आउट हो गए. पंत केवल एक रन ही बना सके, इंग्लिश कप्तान जो रूट ने उन्हें विकेटकीपर के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com