Ind Vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच दूसरा टेस्ट चेन्नई (Chennai Test) में खेला गया, जहां रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी और धमाकेदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. जीत के बाद ही ट्विटर पर लोग मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #IndvEng टॉप ट्रेंड कर रहा है. इन सबके बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के दिलकश अंदाज की एक तस्वीर सुर्खियों में छाई रही. तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) अजीबोगरीब चेहरा बना रहे हैं. इस तस्वीर पर लोग मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं.
देखिए विराट कोहली की इस तस्वीर पर लोगों ने कैसे मीम्स बनाए...
When you say 'bas aadha cup chai dena' and they actually give you aadha cup chai pic.twitter.com/f5xdKE7hTr
— SwatKat💃 (@swatic12) February 16, 2021
Thinking about all the life decision I made: pic.twitter.com/PzVhHAnsPd
— رومانا (@RomanaRaza) February 16, 2021
When you listen your recorded voice: pic.twitter.com/nwjxfXzvFf
— Mr.Sarcastic (@MrKavi_dev) February 16, 2021
Mobile front camera after seeing my face- pic.twitter.com/7aSlan6ntN
— नादान परिंदे (@Gauri_doonite) February 16, 2021
Rancho or farhan, Raju ki maa ka belan dekhne ke baad: pic.twitter.com/VaAXdm7Nq3
— Mojo (@Singhlicious) February 16, 2021
Boys when their parents force them to go school on "Rakshabandhan" - pic.twitter.com/s5tNhkgyWX
— The he-who-must-not-be-named (@dankstinger) February 16, 2021
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत ने "सही खेल" खेला, इंग्लैंड को 134 और 164 रन पर आउट कर दिया, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के बिना सीरीज बराबर नहीं हो सकती थी. कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हम पिच पर स्पिन और उछाल देखकर घबराए नहीं. हमने मैच में धैर्य दिखाया और 600 से अधिक रन बनाए. हम जानते हैं कि अगर हम इतने रन बनाते है तो हमारे गेंदबाज अपना काम बखूबी ही करेंगे.'
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की घरेलू सरजमीं पर यह यह 21वीं जीत थी जिससे उन्होंने करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. कोहली ने कहा, ‘‘घरेलू सरजमीं पर पहले मैच को दर्शकों के बिना खेलना अजीब था. उस टेस्ट के शुरुआती दो दिन हम में उस तरह वैसा जोश नहीं था. इमानदारी से कहूं तो मुझ में भी ऊर्जा की कमी दिख रही थी. लेकिन दूसरी पारी से हम लय में आने लगे और यह हमारे शारीरिक हाव-भाव में भी दिखा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं