विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2021

Ind vs Eng: पिच को लेकर हुई 'किचकिच', तो सुनील गावस्कर बोले- 'जब इंग्लैंड में गाय-भैंस चरने वाली पिच...'

Ind Vs Eng 2nd Test: चेपॉक (Chepauk) की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी पिच पर सवाल खड़े किए हैं. जिस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Ind vs Eng: पिच को लेकर हुई 'किचकिच', तो सुनील गावस्कर बोले- 'जब इंग्लैंड में गाय-भैंस चरने वाली पिच...'
Ind Vs Eng 2nd Test: पिच को लेकर हुई 'किचकिच', तो सुनील गावस्कर बोले- 'जब इंग्लैंड में गाय-भैंस चरने वाली पिच...'

Ind Vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला चेन्नई (Chennai Test) में खेला जा रहा है. चेपॉक (Chepauk) की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पिच को लेकर सवाल खड़े रहे हैं. पहले दिन से ही पिच काफी टर्न ले रही है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो रही है. उसके बावजूद टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शतक जड़ा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी पिच पर सवाल खड़े किए हैं. जिस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

गावस्कर का कहना है कि जो लोग पिच को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, वो गैर कानूनी है. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड टीम के खेल पर सवाल किए हैं. कमेंट्री बॉक्स में बैठकर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खेल पर सवाल खड़े किए. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जैसे ही 134 रन को पार किया तो उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. इसका मतलब है कि बल्लेबाजी के लिए यह पिच उतनी भी खराब नहीं है. या तो इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने इसका फायदा नहीं उठाया, या तो भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की.'

जैसे ही स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए, तो कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने कहा, 'ब्रॉड आक्रमण के लिए आए हैं.' जिस पर गावस्कर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'ओह... क्या वो यह मैच खेल रहे हैं?' फिर पिच को लेकर वो बोले- 'जब वो ऐसी पिचें इंग्लैंड में बनाते हैं, जिसे गाय-भैंस चर सकें, तब तो कोई शिकायत नहीं करता.'

इस कमेंट के बाद सुनील गावस्कर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे. ट्विटर यूजर्स ने उनको बेस्ट ट्रोलर बताया है. पिच को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'कोहली और अश्विन ने दिखा दिया है कि अगर आप खुद को ढंग से अप्लाई कर सकते हो तो इस पिच पर रन स्कोर कर सकते हैं.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस पिच को बीच जैसा करार दिया, लेकिन उन्होंने विराट कोहली की पारी की तारीफ भी की. वॉन ने लिखा, 'विराट कोहली भले ही शतक न बना पाए हों, लेकिन इस पिच पर उनकी यह पारी वाकई मास्टरक्लास थी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com