India Vs England: भारत में क्रिकेट का क्रेज काफी है, अगर टीवी पर मैच चल रहा हो, तो लोग सबकुछ छोड़कर देखने खड़े हो जाते हैं. भारत का मुकाबला हो तो शादियों में भी टीवी लगा दीं जाती हैं, जिससे पूरे मेहमान आ सकें. भारत में इंटरनेशनल मैच की वापसी हो गई है. इंग्लैंड के साथ भारत चार मैच (Ind Vs Eng 1st Test) की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऐसे में शादी में पूरे मेहमान पहुंचे, इसके लिए दूल्हा-दुल्हन ने मंडप के पास ही टीवी (Indian Family Live Streams Chepauk Test at a Wedding) लगा दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीर तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रही है.
चेन्नई में एमए चिदमबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में रिश्तेदारों और मेहमानों को बुलाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने मंडप के पास ही टीवी लगा दी, जिसमें मैच लगाया गया. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि मेहमान टीवी पर मैच का मजा ले रहे हैं और मंडप में दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं.
Have skipped many family functions as they coincided with #TeamIndia matches in the pre-digital era.
— Moulin (@Moulinparikh) February 8, 2021
Wedding invites now must mention that match will be streamed live to ensure full attendance. #INDvsENG
- Akshay Natarajan pic.twitter.com/2K8OowtNhH
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया और संचार टीम के सदस्य, मौलिन पारिख ने इस अनोखी शादी की तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की और उल्लेख किया कि शादियों पर स्ट्रीमिंग मैच अब से अनिवार्य होने चाहिए.
इस तस्वीर को उन्होंने 8 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई रिट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Imagine watching cricket at your own wedding
— Rohit (@Rohit63129739) February 8, 2021
Ha ha ha Sahi hai
— B (@bhavishajoshi) February 8, 2021
One of best video display in wedding I ever seen !
— Aash Mehta (@iamaashmehta) February 8, 2021
,,
— Raveendran (@Raveend14016472) February 8, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं