Ind Vs Aus A: जसप्रीत बुमराह ने जड़ा शॉट, बॉल लगी गेंदबाज के सिर पर, सिराज ने किया कुछ ऐसा - देखें Video

Ind Vs Aus A: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शॉट खेला, बॉल सीधे गेंदबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के सिर पर लगी. मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) तुरंत ग्रीन के पास पहुंचे और उनका हाल चाल लिया. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Ind Vs Aus A: जसप्रीत बुमराह ने जड़ा शॉट, बॉल लगी गेंदबाज के सिर पर, सिराज ने किया कुछ ऐसा - देखें Video

Ind Vs Aus A: बुमराह ने जड़ा शॉट, बॉल लगी गेंदबाज के सिर पर, सिराज ने किया कुछ ऐसा - देखें Video

India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर (India Vs Australia Test Series) से खेली जाएगी. वनडे और टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. उससे पहले इंडिया ऑस्ट्रेलिया ए (Ind Vs Aus A) टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है. दूसरा प्रैक्टिस मैच डे-नाइट हो रहा है, जो सिडनी में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने 194 रन बनाए.

जसप्रीत बुमराह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंडियन्स इतने रन बना सका. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शॉट खेला, बॉल सीधे गेंदबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के सिर पर लगी. नॉट स्ट्राइकर एंड पर खड़े मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) तुरंत ग्रीन के पास पहुंचे और उनका हाल चाल लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. ट्विटर पर लोग उनके खेल भावना की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

9 विकेट खोकर इंडियन्स 165 रन बना चुका था. क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शिराज बल्लेबाजी कर रहे थे. कैमरून ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे. ग्रीन ने बुमराह को बाल डाली तो उन्होंने सामने की तरफ शॉट खेला. ग्रीन ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधे उनके सिर पर लग गई. सिराज तुरंत उनके पास पहुंचे. कुछ देर बाद उनको ड्रेसिंग रूम ले जाया गया. बल्लेबाज पैट्रिक रोव को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट' के तौर पर शामिल किया गया

देखें Video:

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पिप इंगे ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, ‘‘कैमरन को आस्ट्रेलिया ए के लिये गेंदबाजी करते समय हल्की सी गेंद लगी है. कैमरन के साथ पहली बार ऐसा हुआ है. वह टीम होटल लौट गये हैं और अभ्यास मैच के बचे हुए दोनों दिन नहीं खेलेंगे.''

ग्रीन ने मंगलवार को ड्रा रहे पहले अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी खेली थी जिसके बाद उनके टेस्ट पदार्पण की उम्मीद थी. दूसरे मैच में उन्होंने 6.1 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. यह शुभमन गिल का अहम विकेट था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पहले अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लग गयी थी. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे वनडे के दौरान लगी ग्रोइन चोट के कारण पहले टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं.