India Vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न (MCG) में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा विकेट लिया. उन्होंने अजीबोगरीब तरह से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बोल्ड मारा. आउट होने के बाद स्मिथ (Steve Smith) समझ ही नहीं सके कि वो बोल्ड कैसे हुए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया दूसरी ईनिंग में 2 विकेट खोकर 71 रन बना चुका था. मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर टिक चुके थे. रहाणे ने विकेट लेने के लिए जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. उन्होंने लेग साइड की तरफ गेंद डाली. जिस पर स्मिथ ने पीछे मारने की कोशिश की. लेकिन बॉल मिस हो गई और स्टम्प्स को छूकर निकल गई. जसप्रीत बुमराह को लगा कि गेंद पैड्स को छूकर निकली और वो अपील करने लगे. लेकिन गिल्लियां उड़ चुकी थीं. रहाणे ने स्टम्प्स की तरफ इशारा किया तो उन्होंने शानदार रिएक्शन दिया.
देखें Video:
Gee whiz - Jasprit Bumrah with the feather touch to dismiss Steve Smith! @hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/soi7Qrf4gs
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है. पहली ईनिंग में ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट करने के बाद टीम इंडिया ने 326 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 112 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 57 रन बनाए. उसके बाद दूसरी ईनिंग में भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा.
उमेश यादव ने जो बर्न्स को शून्य पर चलता किया और फिर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े विकेट लेने में कामयाब रहा है. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत जाता है तो वो सीरीज में वापसी कर लेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं