Ind Vs Aus 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला (India Vs Australia 2nd T20) सिडनी में खेला गया. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) का जिक्र बीच ग्राउंड पर हुआ, दरअसल मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) स्टाइल में स्टम्पिंग (Stumping) करने की कोशिश की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. फिर मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से कहा कि यह धोनी जैसा जल्दी नहीं था, जिसको सुनकर कमेंटेटर भी हंस पड़े. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई थी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मैच के 9वें ओवर में कप्तान मैथ्यू वेड ने मिशेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson) को गेंद थमाई थी. क्रीज पर शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे. स्वेप्सन ने बाहर की तरफ गेंद डाली, धवन ने आगे झुककर मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधे कीपर वेड के पास आ गई. उन्होंने तुरंत गिल्ली उड़ाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले धवन अपने पैर क्रीज के अंदर रख चुके थे. नॉट आउट दिए जाने के बाद मैथ्यू वेड ने धवन से कहा, 'धोनी की तरह नहीं, धोनी जैसा जल्दी नहीं था.' माइक पर यह सुनकर कमेंटेटर भी हंस पड़े. धवन के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई थी.
देखें Video:
When cricketers become legends..
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) December 6, 2020
After the stumping act...Wade says
“Not #Dhoni...not quick enough like #Dhoni”
pic.twitter.com/p0LXB0joW9
भारत ने शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पंड्या की आक्रामक बल्लेबाजी से रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर श्रृंखला अपने नाम की. मेहमान टीम ने इस तरह वनडे श्रृंखला में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया.
टीम ने घरेलू टीम द्वारा बनाये गये 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में शुरूआती टी20 में 11 रन से जीत हासिल की थी. उसने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.4
यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विदेशों में लगातार 10वीं जीत है. भारत ने 18वें ओवर में 12 रन जुटाये जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 25 रन की दरकार थी, पंड्या ने दो चौके लगाये जिससे अंतिम छह गेंद में जीत के लिये 14 रन चाहिए थे. इस हरफनमौला ने फिर दो छक्के जड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं