विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

टॉयलेट फ्लश टैंक में डाली मछलियां बना दिया खूबसूरत एक्वेरियम, देख यूजर्स ने पूछा- आखिर इसकी जरूरत क्या है

हाल ही में सोशल मीडिया पर टॉयलेट सीट के फ्लश टैंक की जगह लगे एक्वेरियम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.

टॉयलेट फ्लश टैंक में डाली मछलियां बना दिया खूबसूरत एक्वेरियम, देख यूजर्स ने पूछा- आखिर इसकी जरूरत क्या है
टॉयलेट में लगा दिया एक्वेरियम, होने लगी इंटरनेट पर चर्चा

रंग-बिरंगी मछलियों से भरा फिश टैंक या एक्वेरियम किसी भी घर की खूबसूरती बढ़ा सकता है. घर के किसी भी कोने में फिश एक्वेरियम रखा हो, तो वो मन को सुकून और आंखों को आराम देता है, लेकिन ये एक्वेरियम अगर बाथरूम में हो तो कैसा लगेगा, सिर्फ बाथरूम ही नहीं बल्कि टायलेट सीट के फ्लश टैंक की जगह एक्वेरियम हो तो क्या आप कंफर्टेबल फील कर पाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे ही फिश टैंक के वायरल हो रहे वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. आप भी देखिए और बताइए आपको ये क्रिएटिविटी पसंद आई या नहीं.

फ्लश टैंक की जगह एक्वेरियम (Toilet Tank Aquarium)

ट्विटर पर फिगेन नाम के एक हैंडल ने एक्वेरियम का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोई शख्स सबसे पहले टॉयलेट सीट का फ्लश टैंक निकालता है, इसके बाद प्लास्टिक की बोतल से सारे जरूरी नाप लेकर, इस वॉटर केन को जरूरी जगहों से काटने के बाद, उसमें कुछ नकली पौधे रखकर कुछ नकली मछलियां चिपका देता है. इसके बाद उसे फ्लश टैंक की जगह फिक्स कर दिया. इसके साथ ही ऊपर एक नल भी फिक्स करता है, जिससे हाथ धोने पर या नल चलाने पर उसका पानी भी टैंक में ही गया. जैसे-जैसे इस फ्लश टैंक में पानी भरता गया. इसकी खूबसूरती बढ़ती गई.

यहां देखें वीडियो

'आखिर इसकी जरूरत क्या थी' (Incredible Toilet)

फ्लश टैंक की जगह रखा ये एक्वेरियम देखने में तो वाकई खूबसूरत है, लेकिन बहुत से यूजर्स को इसकी जरूरत समझ नहीं आई. हालांकि, बहुत से यूजर्स ने इसकी तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा कि, 'बाथरूम में इसकी जरूरत क्या थी.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये अच्छा लेकिन नीडलेस है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये इनसेन क्रिएटिविटी है.' इस वीडियो को बहुत ही कम समय में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स इसे पसंद भी कर रहे हैं और इसे नापसंद भी कर रहे हैं. दोनों ही कारणों से ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com