
आजकल कैफे में जाकर खाना खाने का ट्रेंड सा चल रहा है. हर किसी को कैफे या रेस्टोरेंट में जाकर खाना अच्छा लगता है. लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा कैफे चर्चा में छाया है, जिसका अंदाज़ और तरीका दोनों ही काफी अनोखा और नया है. इस कैफे को फिश टैंक कैफे (Pond Cafe) के नाम से जाता है. इसके नाम से ही आपको अंदाज़ा लग गया होगा कि इसमें कुछ तो अलग जरूर होगा. इंटरनेट पर इस कैफे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि मछली से भरे टैंक के अंदर बहुत सी टेबल और कुर्सियां सजी हुई हैं. जिनपर बैठकर लोग खाना खाते हैं. कुर्सियों के नीचे ढेर सारी रंग-बिरंगी मछलियां तैरती हुई नजर आ रही है.
19 सेकंड के इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा Reddit पर पोस्ट किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से हॉल में ढेर सारी टेबल और कुर्सियां सजी हैं, जिसके नीचे पानी भरा और उसमें ढेरों रंग-बिरंगी एक ही आकार की मछलियां इधर-उधर तैरती हुई नजर आ रही हैं. एक दीवार पर लगे बोर्ड पर लिखा है Sweet Fish Cafe. जिससे पता चलता है कि इस कैफे का नाम ही स्वीट फिश कैफे है. लेकिन, ये कैफे कहां है इस बात का पता नहीं चल पाया है.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. लोग वीडियो पर डेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कितना अजीब आइडिया है. तो वहीं दूसरे ने लिखा- अगर एक भी बार मोबाइल हाथ से गिर गया तो इस कैफे में दोबारा नहीं जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं