तस्वीर : AFP
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के साथ अपने आखिरी रात्रिभोज में भी उनकी यही अदा बरकरार रही। इस भोज में उन्होंने न सिर्फ अपना मजाक बनाया, बल्कि पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा। यही नहीं उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प पर भी मजाकिया टिप्पणियां कीं।
ओबामा के निशाने पर सबसे ज्यादा ट्रंप रहे जिनके लिए राष्ट्पति ने कहा‘रिपब्लिकन की व्यवस्था इतनी शक्की है कि ट्रंप उनके 'संभावित' उम्मीदवार हैं।’अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे बोला 'वे कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप में राष्ट्रपति बनने के लिए विदेश नीति का अनुभव नहीं है। लेकिन हकीकत में उन्होंने दुनिया भर के कई नेताओं से मुलाकात की है, चाहे वो मिस स्वीडन हों, मिस अर्जेंटीना हो, मिस अज़रबैजान हों।’
ओबामा ने अपने पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन पर गोल्डमैन शैक में दिए उनके भाषण को लेकर मजाक बनाया। इस भाषण के लिए हिलेरी को अच्छी खासी रकम मिली थी। ओबामा ने कहा 'हम सब यहां मेरे आठवें और आखिरी संबोधन के लिए एकत्र हुए हैं और मैं उत्साहित हूं। अगर मेरा यह भाषण काम कर जाता है तो मैं इसे गोल्डमैन शैक में इस्तेमाल करूंगा।’
ओबामा के निशाने पर सबसे ज्यादा ट्रंप रहे जिनके लिए राष्ट्पति ने कहा‘रिपब्लिकन की व्यवस्था इतनी शक्की है कि ट्रंप उनके 'संभावित' उम्मीदवार हैं।’अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे बोला 'वे कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप में राष्ट्रपति बनने के लिए विदेश नीति का अनुभव नहीं है। लेकिन हकीकत में उन्होंने दुनिया भर के कई नेताओं से मुलाकात की है, चाहे वो मिस स्वीडन हों, मिस अर्जेंटीना हो, मिस अज़रबैजान हों।’
ओबामा ने अपने पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन पर गोल्डमैन शैक में दिए उनके भाषण को लेकर मजाक बनाया। इस भाषण के लिए हिलेरी को अच्छी खासी रकम मिली थी। ओबामा ने कहा 'हम सब यहां मेरे आठवें और आखिरी संबोधन के लिए एकत्र हुए हैं और मैं उत्साहित हूं। अगर मेरा यह भाषण काम कर जाता है तो मैं इसे गोल्डमैन शैक में इस्तेमाल करूंगा।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं