विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

कार में बंद दिखी 'बच्ची', पुलिस ने तोड़ा कांच, निकला खिलौना

कार में बंद दिखी 'बच्ची', पुलिस ने तोड़ा कांच, निकला खिलौना
प्रतीकात्मक तस्वीर
ऑकलैंड में पुलिस ऑफिसर की चुस्ती का एक अच्छा उदाहरण देखने को मिला। हालांकि कुछ ही देर बाद मामले में एक अलग ही ट्विस्ट आ गया। दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, एक पुलिस ऑफिसर ने देखा कि कोई चिलचिलाती धूप में पार्किंग में कार खड़ी करके सीट पर मासूम बच्ची को छोड़ गया था।

खिड़की का कांच तोड़ा और...

इस खबर के मुताबिक, कार के शीशे चढ़े हुए थे और दरवाजे लॉक थे। ऐसी स्थिति में कार के अंदर का तापमान तेजी से बढ़ता है जिसके चलते किसी का ज्यादा देर तक बच पाना मुश्किल होता है। ऑफिसर ने बिना देर किए खिड़की का कांच तोड़ दिया और दरवाजे को खोलकर बच्ची बाहर निकाल ली। लेकिन, बच्ची को बाहर निकाल कर कर वह हंस पड़ा.. और खुश भी हुआ.. क्योंकि यह बच्ची नहीं थी, खिलौना थी।

'हमारी ड्यूटी एक्शन लेना...'

निश्चित तौर पर यह बच्चा इतना वास्तविक लग रहा होगा कि कोई भी इसे देखकर असली समझ बैठे। इस वाकए पर ऑकलैंड पुलिस का कहना है कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि कार में बच्ची थी या खिलौना, हमारी प्राथमिकता तत्काल एक्शन लेना है और हमने वही किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑकलैंड, कार में बच्ची, कार में खिलौना, Auckland Test, Child In Car, Toy In Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com