प्रकृति में कई ऐसे प्राणी हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. और जब इंटरनेट पर उन प्राणियों की विशेषता वाले वीडियो दिखाई देते हैं, तो यह किसी शानदार अनुभव से कम नहीं है. इस बार, IFS अधिकारी परवीन कस्वां (IFS officer Parveen Kaswan) ने एक ऐसी क्लिप शेयर की है, जिसमें एक अजीबोगरीब लेकिन शानदार 'छड़ी' है. अगर आपको लगता है कि यह किसी तरह का मजाक है, तो आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए.
ट्विटर पर शयर की गई इस क्लिप में एक सादी छड़ी दिखाई दे रही है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है और एक शख्स छड़ी को थपथपाता है, वह हिलने लगती है! अंत में एक कीड़ा छड़ी पर रेंगते हुए देखा जा सकता है. कीट ने खुद को इतनी अच्छी तरह से छलाँग लगाई थी कि एक आम शख्स के लिए इसे पहचानना काफी मुश्किल होता है.
देखें Video:
The unbelievable camouflage. This is their own defence mechanism. pic.twitter.com/52oHaozIw6
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 20, 2022
कैप्शन में लिखा है, "अविश्वसनीय छलावरण. यह उनका अपना रक्षा तंत्र है.”
वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. अजीब दिखने वाले इस कीट को देखकर लोग दंग रह गए और इसके छलावरण तंत्र से प्रभावित हुए. जबकि कुछ ने लिखा कि कैसे कासवान के वीडियो वन्यजीवों के बारे में विभिन्न प्रकार के ज्ञान प्रदान करते हैं, बाकी लोग तो बस मंत्रमुग्ध थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं