नई दिल्ली:
याद है, दो-तीन दिन पहले हमने आपको कनाडा के वैंकूवर में रहने वाली फिटनेस व्लॉगर (वीडियो ब्लॉगर) नवप्रीत बांगा से मिलवाया था, जिनकी शक्ल बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से बहुत मिलती-जुलती है... हमें पूरा यकीन है, आपको याद ही होगा... तो आइए, अब अगले झटके के लिए तैयार हो जाइए... आज हम आपको मिलवा रहे हैं उस शख्स से, जो ऑनलाइन दुनिया में 'पम्मी आंटी' के नाम से मशहूर है, लेकिन उसकी शक्ल 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान से आश्चर्यजनक रूप से मिलती है...
कुछ ही दिन पहले तक 'ब्रैक्ज़िट' (Brexit) को लेकर 'पम्मी आंटी' के मज़ेदार वीडियो की वजह से चर्चा में रहे सुमेर एस. पसरीचा (Ssumier S Pasricha) अब अपनी तस्वीरों में शाहरुख खान जैसा दिखने के लिए वायरल हो रहे हैं, और सुर्खियों में आ रहे हैं...
जब सुमेर पसरीचा के 'पम्मी आंटी' वीडियो वायरल हो रहे थे, तभी सोशल मीडिया का ध्यान इस ओर भी गया कि उनका चेहरा 50-वर्षीय सुपरस्टार से बहुत ज़्यादा मिलता-जुलता है... हमने भी देखा, तो पाया कि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने वाले सुमेर पसरीचा के एकाउंट में उनकी ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं, जिन्हें कोई भी आसानी से शाहरुख खान की तस्वीरें समझने की भूल कर सकता है...
हां, एक बात और... जहां नवप्रीत बांगा को देखकर प्रियंका चोपड़ा के टीवी सीरीज़ 'क्वान्टिको' (Quantico) में निभाए किरदार एलेक्स पैरिश (Alex Parish) की याद आती है, वहीं सुमेर की तस्वीरें देखकर शाहरुख खान का फिल्म 'चक दे' में निभाया 'कबीर खान' या 'हैप्पी न्यू ईयर' में निभाया 'चार्ली' का किरदार बरबस याद आ जाता है...
वैसे, 'पम्मी आंटी' के चाहने वाले सुमेर पसरीचा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार इस बात को लेकर कमेंट करते रहते हैं कि उनकी शक्ल शाहरुख खान से बहुत मिलती-जुलती है... एक साहब ने लिखा, "Mann!! For a sec i tot u r Srk. u resemble him a lot"
एक अन्य कमेंट में उन्हें "SRK look alike" बताया गया, तो एक और कमेंट में उन्हें "Shah Rukh doppelganger" की संज्ञा दी गई...
सो, हम जानते हैं कि अब आप सीधे सुमेर एस. पसरीचा के इंस्टाग्राम एकाउंट का रुख करेंगे, ताकि 'शाहरुख खान' की और तस्वीरें देख सकें, लेकिन उससे पहले देखिए 'पम्मी आंटी' का यह मज़ेदार वीडियो, और खुद को गुदगुदाइए...
कुछ ही दिन पहले तक 'ब्रैक्ज़िट' (Brexit) को लेकर 'पम्मी आंटी' के मज़ेदार वीडियो की वजह से चर्चा में रहे सुमेर एस. पसरीचा (Ssumier S Pasricha) अब अपनी तस्वीरों में शाहरुख खान जैसा दिखने के लिए वायरल हो रहे हैं, और सुर्खियों में आ रहे हैं...
जब सुमेर पसरीचा के 'पम्मी आंटी' वीडियो वायरल हो रहे थे, तभी सोशल मीडिया का ध्यान इस ओर भी गया कि उनका चेहरा 50-वर्षीय सुपरस्टार से बहुत ज़्यादा मिलता-जुलता है... हमने भी देखा, तो पाया कि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने वाले सुमेर पसरीचा के एकाउंट में उनकी ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं, जिन्हें कोई भी आसानी से शाहरुख खान की तस्वीरें समझने की भूल कर सकता है...
हां, एक बात और... जहां नवप्रीत बांगा को देखकर प्रियंका चोपड़ा के टीवी सीरीज़ 'क्वान्टिको' (Quantico) में निभाए किरदार एलेक्स पैरिश (Alex Parish) की याद आती है, वहीं सुमेर की तस्वीरें देखकर शाहरुख खान का फिल्म 'चक दे' में निभाया 'कबीर खान' या 'हैप्पी न्यू ईयर' में निभाया 'चार्ली' का किरदार बरबस याद आ जाता है...
वैसे, 'पम्मी आंटी' के चाहने वाले सुमेर पसरीचा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार इस बात को लेकर कमेंट करते रहते हैं कि उनकी शक्ल शाहरुख खान से बहुत मिलती-जुलती है... एक साहब ने लिखा, "Mann!! For a sec i tot u r Srk. u resemble him a lot"
एक अन्य कमेंट में उन्हें "SRK look alike" बताया गया, तो एक और कमेंट में उन्हें "Shah Rukh doppelganger" की संज्ञा दी गई...
सो, हम जानते हैं कि अब आप सीधे सुमेर एस. पसरीचा के इंस्टाग्राम एकाउंट का रुख करेंगे, ताकि 'शाहरुख खान' की और तस्वीरें देख सकें, लेकिन उससे पहले देखिए 'पम्मी आंटी' का यह मज़ेदार वीडियो, और खुद को गुदगुदाइए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान का हमशक्ल, शाहरुख खान, सुमेर पसरीचा, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, पम्मी आंटी, Shah Rukh Khan Lookalike, Shah Rukh Khan, Ssumier S Pasricha, Instagram, Social Media, Pammi Aunty