विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

IAS ने मां के बारे में बताई ऐसी दिलचस्प बात, पढ़ते ही हर कोई हो जा रहा इमोशनल

सोशल मीडिया पर एक आईएएस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अपनी पीढ़ी की मां के बारे में ऐसी बात लिखी है, जिसको पढ़ने के बाद आपको भी यही लगेगा कि ये  बात बिल्कुल सच है.

IAS ने मां के बारे में बताई ऐसी दिलचस्प बात, पढ़ते ही हर कोई हो जा रहा इमोशनल
IAS ने मां के बारे में बताई ऐसी दिलचस्प बात, पढ़ते ही हर कोई हो जा रहा इमोशनल

अब सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का दौर है. पहले जहां लोग परिवार में एकसाथ बैठकर हंसी मजाक और बातें किया करते थे. वहीं अब सभी का परिवार एक ही कमरे में बैठकर भी किसी से बात नहीं करता, हर कोई अपने स्मार्टफोन में ही बिजी रहता है. हर कोई सोशल मीडिया पर बिजी रहता है, यहां तक कि मम्मी-पापा के पास भी अब बच्चों के लिए टाइम नहीं क्योंकि वो खुद भी अपने मोबाइल में सारा वक्त देते हैं. सोशल मीडिया पर एक आईएएस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अपनी पीढ़ी की मां के बारे में ऐसी बात लिखी है, जिसको पढ़ने के बाद आपको भी यही लगेगा कि ये  बात बिल्कुल सच है.

आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने ट्वीट पोस्ट किया है. जिसमें एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है, 'हम वो आखिरी पीढ़ी है जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका ना कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है, ना फोटो, ना सेल्फी का शौक है। उन्हें ये भी नहीं पता कि स्मार्ट फोन का लॉक कैसे खुलता है. जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है. उन्होंने बहुत कम सुविधाओं में अपना जीवन बिताया है. बिना किसी शिकायत के. जी हां, हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिनके पास वो ऐसी मां है.'

ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हर कोई इस पोस्ट को पढ़कर सहमत है. लोगों को इसमें लिखा हर बात पसंद आ रही है. हालांकि, इश बात कि कोई जानकारी नहीं है कि ये पोस्ट आईएएस अधिकारी ने खुद लिखी है या फिर कहीं और से लेकर पोस्ट की है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- लेकिन वो फोन के बारे में एक बात जानती हैं... कि इसे ज्यादा चलाने से आंखे खराब हो जाती हैं.'

मराठी अभिनेत्री केतकी चितले की शरद पवार पर टिप्पणी को लेकर उनके पड़ोसी असहमत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com