विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

शख्स ने देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, देखकर IAS हैरान, बोले- ऐसा कभी नहीं देखा - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ (Jugaad Video) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं. इस बार एक शख्स ने देसी जुगाड़ से वॉटलॉग स्ट्रीट (Riding Motorcycles on Waterlogged Street) पर गाड़ी दौड़ाई. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

शख्स ने देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, देखकर IAS हैरान, बोले- ऐसा कभी नहीं देखा - देखें Video
शख्स ने देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, IAS देखकर हैरान, बोले- 'ऐसा कभी नहीं देखा...' - देखें Viral Video

भारतीय जुगाड़ (Indian Jugaad) में हमेशा आगे रहते हैं. यह भारतीय शब्द इतना प्रचलित है कि यह ऑक्सफॉर्ड डिशनरी में भी जगह बना चुका है. इसके ट्रांस्लेशन में क्लेवर जुगाड़ लिखा है. जुगाड़ को अक्सर संसाधन और उद्यमशीलता की भारतीय भावना के उदाहरण के रूप में मनाया जाता है. यह कम संसाधनों के साथ अधिक करने, या अल्प संसाधनों को उपलब्ध कराने का संकेत देता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे जुगाड़ (Jugaad Video) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं और पसंद किए जाते हैं. इस बार एक शख्स ने देसी जुगाड़ से वॉटलॉग स्ट्रीट (Riding Motorcycles on Waterlogged Street) पर गाड़ी दौड़ाई. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर बैठा है और सामने जलभराव है. वो बाइक को स्टार्ट करता है और नदी में गाड़ी को दौड़ा देता है. उसने पेट्रोल को हैंडल के ऊपर रखा है और साइलेंसर को भी ऊपर की तरफ रखा है. इससे पानी न पेट्रोल में जाएगा और न साइलेंसर में. उसके पीछे एक शख्स बैठता है और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगता है.

अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऐसा कभी नहीं देखा. शानदार जुगाड़. (कोशिश करना खतरनाक हो सकता है.)' हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां फिल्माया गया था, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कई लोगों ने बताया कि यह असम में दर्ज किया गया था - एक राज्य जो हाल ही में भारी बाढ़ का गवाह था.

देखें Video:

अवनीष शरण ने इस वीडियो को 11 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
शख्स ने देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, देखकर IAS हैरान, बोले- ऐसा कभी नहीं देखा - देखें Video
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com