विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2023

बेटे को गोद में लिए इस महिला फौजी का पोस्ट वायरल, लोग बोले- आसान नहीं होती फौजियों की जिंदगी

निहारिका ने पोस्ट में बताया कि एक डिफेंस फैमिली में पैदा हुए बच्चे का जीवन किस तरह से आकार लेता है. उन्होंने लिखा कि ऐसे बच्चे सैन्य जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं

बेटे को गोद में लिए इस महिला फौजी का पोस्ट वायरल, लोग बोले- आसान नहीं होती फौजियों की जिंदगी
आसान नहीं होती फौजियों की जिंदगी

जब कभी बच्चे एक घर से दूसरे घर में शिफ्ट करते हैं तो उन्हें सबसे बड़ा दुख इसी बात का होता है कि उन्हें अपने दोस्तों को छोड़ कर जाना होगा. लेकिन डिफेंस में काम करने वाले फौजी के बच्चों के साथ अक्सर ऐसा होता है. ऐसे में उनके दिल पर क्या गुजरती होगी, यही बताने की कोशिश की है, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की स्क्वाड्रन लीडर निहारिका हांडा ने, जिनका सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों वायरल हो रहा है.

निहारिका ने अपने पोस्ट में बताया गया है कि एक डिफेंस फैमिली में पैदा हुए बच्चे का जीवन किस तरह से आकार लेता है. उन्होंने डिफेंस में काम करने वाले माता-पिता के बच्चों के साहस की सराहना की और लिखा कि ऐसे बच्चे सैन्य जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करते हैं. पोस्ट के साथ निहारिका ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की.

पोस्ट में निहारिका हांडा ने लिखा, ‘फौजी बच्चे वास्तव में प्रभावशाली होते हैं... वे घर बदलते हैं, वे स्कूल बदलते हैं, और वे लगातार बदलते पड़ोस में खुद को ढालते हैं. बार-बार आना-जाना फौजी बच्चों के लिए जीवन जीने का एक तरीका है. दोस्तों और परिचित दिनचर्या को अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता है, एक नए स्कूल, एक नए पड़ोस और कभी-कभी एक नए देश में फिर से शुरुआत करने के लिए.' उन्होंने आगे लिखा, ‘सभी फौजी बच्चों को एक बड़ा सलाम क्योंकि अपने साहस और समर्थन के माध्यम से, वे इस राष्ट्र की भी सेवा करते हैं और मुझे इस पर गर्व है आप सभी.'

लोग बोले- फौजी बच्चों का जीवन सच में है चुनौति

लिंक्डइन पर शेयर हुए इस पोस्ट 35 सौ से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट कर निहारिका की बात से सहमति जताई. एक यूजर ने लिखा, और वे बहुत ही अच्छे इंसान बनते हैं. दूसरे ने लिखा, एक गर्वित फौजी बच्चे के रूप में, मैं इस पोस्ट के प्रत्येक शब्द से पूरे दिल से जुड़ सकता हूं. सैन्य जीवन ने हमारे अंदर लचीलेपन और अनुकूलनशीलता की एक अनूठी भावना पैदा की है. घर बदलना, स्कूल बदलना और नए पड़ोस अपनाना सिर्फ चुनौतियां नहीं हैं, बल्कि अवसर भी हैं. तीसरे ने लिखा, फौजी बच्चे भी बहुत तेजी से दोस्ती बनाते हैं. वे इतनी तेजी से घुलते-मिलते हैं कि आपको पता ही नहीं चलता कि आप उनसे कुछ दिन या हफ्ते पहले ही मिले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
बेटे को गोद में लिए इस महिला फौजी का पोस्ट वायरल, लोग बोले- आसान नहीं होती फौजियों की जिंदगी
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com