हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायेक (फाइल चित्र)
हॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकार सलमा हायेक के दुनिया भर में कई प्रशंसक हैं लेकिन हाल ही में सलमा ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद कहा नहीं जा सकता कि उनके फैन्स की लिस्ट में इज़ाफा होगा या कमी आएगी। एक अमरीकी टीवी शो 'Watch what happens live' में सलमा ने अपने पसंदीदा खाने का ज़िक्र करते हुए मेंढक से लेकर रेशम का कीड़ा (सिल्कवॉर्म) तक सब कुछ खा लिया।
कार्यक्रम के दौरान जब सलमा से कहा गया कि वह क्या क्या खा सकती हैं तो उन्होंने डीप फ्राय मेंढक को उठाकर कहा 'ये मेंढक है या उसकी टांग?' इन अजीबोगरीब खाने का स्वाद लेते हुए सलमा ने कहा 'मैं ये हमेशा खाती हूं क्योंकि मैं फ्रांस में रहती हूं। वहां पर तो ये बड़ी आम बात है।
जब उनके सामने डीप फ्राई मेंढक को रखा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं यह हमेशा ही खाती हूं। मैं फ्रांस में रहती हूं और यह कॉमन फ्रेंच फूड है।' इसके बाद उन्होंने रेशम के कीड़े की एक रेसिपी को भी बड़े ही आराम से खाते हुए बताया कि ये मैक्सिको की डिश है।
कमाल की बात है कि इस पूरे शो के दौरान मेंढक, मछली और कीड़ों को खाते हुए सलमा कह रही थी कि वह प्याज़ नहीं खाती। मैक्सिको से ताल्लुक रखने वाली सलमा ने हॉलीवुड की कई फिल्में की है लेकिन 2002 की 'फ्रीडा' में उन्होंने काफी तारीफें बटोरी थी, साथ ही इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान जब सलमा से कहा गया कि वह क्या क्या खा सकती हैं तो उन्होंने डीप फ्राय मेंढक को उठाकर कहा 'ये मेंढक है या उसकी टांग?' इन अजीबोगरीब खाने का स्वाद लेते हुए सलमा ने कहा 'मैं ये हमेशा खाती हूं क्योंकि मैं फ्रांस में रहती हूं। वहां पर तो ये बड़ी आम बात है।
जब उनके सामने डीप फ्राई मेंढक को रखा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं यह हमेशा ही खाती हूं। मैं फ्रांस में रहती हूं और यह कॉमन फ्रेंच फूड है।' इसके बाद उन्होंने रेशम के कीड़े की एक रेसिपी को भी बड़े ही आराम से खाते हुए बताया कि ये मैक्सिको की डिश है।
कमाल की बात है कि इस पूरे शो के दौरान मेंढक, मछली और कीड़ों को खाते हुए सलमा कह रही थी कि वह प्याज़ नहीं खाती। मैक्सिको से ताल्लुक रखने वाली सलमा ने हॉलीवुड की कई फिल्में की है लेकिन 2002 की 'फ्रीडा' में उन्होंने काफी तारीफें बटोरी थी, साथ ही इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं