हैदराबाद में ऐसा हादसा हुआ जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मोबाइल एप 'टिकटॉक' का क्रेज लगातार बढ़ते जा रहा है. लोग इसमें वीडियो देखना और बनाना काफी पसंद करते हैं. एक झील में नहाते वक्त मोबाइल एप ‘टिकटॉक' पर वीडियो रिकार्ड कर रहे दो लोगों में से एक की कथित रूप से डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
ट्रैक्टर डूब गया नदी में तो JCB ने ऐसे बचाई शख्स की जान, वायरल हुआ हैरतअंगेज VIDEO
पुलिस ने कहा कि नरसम्हालु (24) मंगलवार शाम झील में गहरे पानी में उतरने से डूब गया. इस दौरान उसका चचेरा भाई नहाने की वीडियो बना रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को तैरना नहीं आता था. उसे संकट में घिरा देखकर उसके चचेरे भाई ने झील से बाहर आकर स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया.
3 साल के बच्चे को बंदूक लोड करना सिखा रहा था शख्स, वायरल वीडियो देख हैरान रह गई पुलिस
स्थानीय लोगों ने उसका शव पानी से निकाला. घटना से पहले बना वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हो गया जिसे दो लोग पानी में मस्ती करते और नाचते नजर आ रहे हैं.
देखें VIDEO:
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं