विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2019

शॉपिंग मॉल 10 रुपये में बेच रहा था साड़ी, 400 महिलाओं ने मचाया बवाल, तोड़ दिया शटर और... देखें VIDEO

ये मॉल ऑफर सिर्फ 10 रुपये में साड़ी बेच रहा था. साड़ी खरीदने के लिए 400 महिलाएं अचानक पहुंच गई और भीड़ लग गई.

शॉपिंग मॉल 10 रुपये में बेच रहा था साड़ी, 400 महिलाओं ने मचाया बवाल, तोड़ दिया शटर और... देखें VIDEO
मॉल 10 रुपये में बेच रहा था साड़ी, मची भगदड़.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CMR मॉल 10 रुपये में बेच रहा था साड़ी.
400 महिलाओं ने मचाया बवाल.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Telangana के हैदराबाद में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. हैदराबाद के CMR मॉल ने एक ऑफर निकाला. जिसको सुनकर इतनी भीड़ लग गई कि भगदड़ मच गई. ये मॉल ऑफर सिर्फ 10 रुपये में साड़ी बेच रहा था. साड़ी खरीदने के लिए 400 महिलाएं अचानक पहुंच गई और भीड़ लग गई. पुलिस के मुताबिक, यहां कई लोग जख्मी हो गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

Youtube ने कहा- दुनिया गोल नहीं... सपाट है, कई लोगों ने मान लिया इसे सच

मॉल में चोरी की भी खबरें आईं. एक महिला ने बताया कि उनकी सोने की चेन, 6 हजार रुपये और डेबिट कार्ड चोरी कर लिया गया. लोकल पुलिस मॉल में पहुंची और जांच में जुट गई. Siddipet town के इंस्पेक्टर ने बताया कि मॉल के मैनेजर को इस लापरवाही के लिए हिरासत में ले लिया गया है.

Tinder Date के बाद लड़के ने कर दिया ऐसा मैसेज, लड़की रह गई हैरान, वायरल हुई पोस्ट

 

देखें VIDEO:

 

 

पुलिस ने कहा- भगदड़ तब मची जब एक महिला गिर गई और मॉल के एंट्रेंस में महिलाओं ने अंदर घुसने के लिए शटर तोड़ दिया. तीन महिलाएं एक दूसरे पर गिर गईं. जिसके बाद भगदड़ जैसा माहौल हो गया. मॉल के स्टाफ ने नहीं सोचा था कि इतनी भीड़ आ जाएगी. जिसके कारण इतना सब कुछ हुआ. 

पुलिस ने बताया कि 4 महिलाएं इस भगदड़ में घायल हो गईं. फर्स्ट एड के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: