कई लोग पार्किंग चार्ज और ट्रैफिक जुर्माने से बचने के लिए गाड़ी में पुलिस, प्रेस और विधायक का स्टीकर चिपका लेते हैं. लेकिन हैदराबाद के एक शख्स ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
ये भी पढ़ें: रणबीर और आलिया की 'शादी का कार्ड' वायरल, क्या सच में है 22 जनवरी को शादी? जानिए पूरी सच्चाई
शख्स ने टोल के पैसे बचाने के लिए अपनी कार की नंबर प्लेट में 'AP CM Jagan' लिखा. उसने आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर ऐसा लिखा था. 19 अक्टूबर को जेदीमेल्टा इलाके में रुटीन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने इस कार को देखा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाइक पर सवार कुत्ते ने पहना हेलमेट, फोटो हुई वायरल, लोग बोले- 'ट्रैफिक पुलिस का खौफ...'
आंध्र प्रदेश के गोदावरी के रहने वाले एम. हरी राकेश ने कार में सीएम जगन का नाम लिखा था. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने टोल टैक्स और ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए नंबर प्लेट में सीएम जगन का नाम लिखा था.
ये भी पढ़ें: एकता कपूर के बेटे के लिए स्मृति ईरानी लाईं किताबें, पढ़ाने लगीं तो बोलीं- 'मासी जी आप...' देखें VIDEO
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं