
Priya Prakash Varrier 2018 की सबसे चर्चित सोशल मीडिया सेलेब हैं. एक वीडयो से उनकी लाइफ चेंज हो गई थी. इसी साल फरवरी में प्रिया प्रकाश वारियर का आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था. मलयालम फिल्म ओरू अदार लव (Oru Adaar Love) का गाना मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद वो रातों रात वो स्टार बन गईं. ठीक इसी तरह एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़का अनोखी तरह से लड़की को प्रपोज करता नजर आ रहा है. ये सीन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो से एक्ट्रेस दक्षा नागरकर (Daksha Nagarkar) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.
जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तेलुगू फिल्म हुशहारू (Hushaaru) का है. इस फिल्म में दक्षा गीता के किरदार में है. जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें हीरो अनोखे तरीके से एक्ट्रेस को प्रपोज करता है. फिल्म के गाने का ये सीन है जो काफी वायरल हो रहा है.
Google पर प्रिया प्रकाश और सपना चौधरी ने सलमान-शाहरुख को छोड़ा पीछे, ये लोग किए गए सबसे ज्यादा सर्च
देखा जा सकता है कि लड़का लड़की को एक किताब देता है. लड़की जैसे ही किताब को पलटाती है तो उसमें क्रिएटिव तरह से I LOVE YOU लिखा रहता है. जैसे ही लड़को देखती है वैसे ही लड़का किस कर लेता है. लड़की का वो रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Daksha Nagarkar की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है:
ओरू अदार लव (Oru Adaar Love) की तहर फिल्म हुशहारू (Hushaaru) में भी स्कूल लाइफ दिखाई गई है. इस सीन के बाद साउथ इंडिया के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी ये एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है. फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर इस सीन को शेयर किया जा रहा है. इस गाने का नाम नुवे-नुवे ( Nuvve Nuvve) है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है.
देखें पूरा गाना:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं