लंदन:
ऐसा लगता है ब्रिटेनवासियों को आलिंगन बहुत पसंद है। एक अध्ययन से पता चला है कि ब्रिटेनवासी प्रत्येक आलिंगन में नौ सेकंड से अधिक का समय लगाते हैं और इस तरह हर महीने आलिंगन के लिए वे एक घंटा समय खर्च करते हैं। समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' ने एक रिपोर्ट में कहा है कि सिर्फ यही नहीं, आलिंगन में इतना समय खर्च करने के बावजूद सर्वेक्षण में शामिल किए गए 41 प्रतिशत लोगों ने कहा, "हम आलिंगन में और भी समय खर्च करना चाहते हैं।" स्किन क्रीम उत्पादक कम्पनी, निविया द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पाया गया है कि 69 प्रतिशत ब्रिटिश अपने जोड़े के साथ आलिंगन करना चाहते हैं, जबकि 14 प्रतिशत अपने करीबी मित्र के साथ और मात्र नौ प्रतिशत ही अपनी मां के साथ आलिंगन करना चाहते हैं। अध्ययन में पाया गया है कि पुरुषों की बनिस्बत महिलाएं आलिंगन के लिए अधिक उत्सुक हैं। यद्यपि सर्वेक्षण में शामिल किए गए एक-तिहाई लोगों ने स्वीकार किया है कि आलिंगन को लेकर वे सहज महसूस नहीं करते। सात में से एक ने कहा कि अनुराग का सार्वजनिक प्रदर्शन अनुचित है और लगभग एक-तिहाई ने कहा कि कार्यस्थल पर आलिंगन से तो बिल्कुल बचा जाना चाहिए। सर्वेक्षण में पाया गया है कि लोग मौका मिलने पर सबसे पहले फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम से आलिंगन को वरीयता देंगे, उसके बाद अभिनेता जॉर्ज क्लूनी, टीवी प्रस्तोता डर्मोट ओलेरी, गायक गैरी बारलो और गायक रोबी विलियम्स से आलिंगन करना चाहेंगे। जिस महिला से सर्वाधिक लोग आलिंगन करना चाहते हैं, वह है 'दिस मार्निंग' की प्रस्तोता होली विलौबी, और उसके बाद चेरिल कोल, लोरन केली, केट मिडलटन और निजेला लॉसन का स्थान आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आलिंगन, ब्रिटेनवासी