लंदन:
भारत में तेजी से फल-फूल रहे 1.5 अरब पाउन्ड के किराए की कोख के कारोबार से जुड़े उद्योग के लिए ब्रिटेन ग्राहक प्रदान करने का अकेला सबसे बड़ा स्रोत है।
‘संडे टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 1000 अनियंत्रित क्लिनिक चल रहे हैं, जिन्हें ब्रिटेनवासियों को माता-पिता बनने में मदद करने में विशेषज्ञता हासिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में किराए की कोख से पैदा होने वाले एक बच्चे के लिए औसतन ब्रिटेनवासी 25 हजार पाउन्ड देते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह अनुमान लगाया जाता है कि पिछले साल देश में किराए की कोख से 2000 बच्चों का जन्म हुआ। ज्यादातर विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि ब्रिटेन लोगों का सबसे बड़ा एकल स्रोत है जो इस तरीके से माता-पिता बनना चाहते हैं।’
‘संडे टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 1000 अनियंत्रित क्लिनिक चल रहे हैं, जिन्हें ब्रिटेनवासियों को माता-पिता बनने में मदद करने में विशेषज्ञता हासिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में किराए की कोख से पैदा होने वाले एक बच्चे के लिए औसतन ब्रिटेनवासी 25 हजार पाउन्ड देते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह अनुमान लगाया जाता है कि पिछले साल देश में किराए की कोख से 2000 बच्चों का जन्म हुआ। ज्यादातर विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि ब्रिटेन लोगों का सबसे बड़ा एकल स्रोत है जो इस तरीके से माता-पिता बनना चाहते हैं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं