विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

क्या आपको पता है, आपके फेसबुक एकाउंट से कितनी कमाई होती है?

क्या आपको पता है, आपके फेसबुक एकाउंट से कितनी कमाई होती है?
प्रतीकात्मक चित्र
न्यूयार्क: क्या आपको पता है कि आपके फेसबुक खाते से कंपनी को कितनी कमाई होती है? करीब 13 डॉलर। यह बात सोशल नेटवर्किंग साइट को इस साल विज्ञापन से हुई आय के विश्लेषण में सामने आई।

शोध कंपनी ईमार्केटर के आंकड़ों के मुताबिक, करीब डेढ़ अरब उपयोगकर्ता वाले फेसबुक को वैश्विक स्तर पर विज्ञापन आय के रूप में प्रत्येक खाते से 12.76 डॉलर की कमाई होती है, जबकि अमेरिका में प्रत्येक खाते से करीब 48.76 डॉलर की कमाई होती है।

विज्ञापन से कमाई में फेसबुक आगे
कंपनी ने सभी सोशल नेटवर्किंग साइट को विज्ञापन से हुई कमाई में फेसबुक की 65 फीसदी हिस्सेदारी रहने की उम्मीद जताई। फेसबुक को इस साल विज्ञापन से करीब 16.3 अरब डॉलर की आय होने का अनुमान है, जो 2014 में हुई 11.5 अरब डॉलर आय से 41 फीसदी अधिक है।

दूसरी प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को इस साल दुनिया भर में प्रत्येक उपयोगकर्ता से 7.75 डॉलर और प्रत्येक अमेरिका उपयोगकर्ता से 24.48 डॉलर की आय होने का अनुमान है। ट्विटर के यूजर्स की संख्या 31.6 करोड़ है। ईमार्केटर के मुताबिक, ट्विटर को 2015 में दो अरब डॉलर विज्ञापन आय होने का अनुमान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, ट्विटर, सोशल नेटवर्किंग साइट, विज्ञापन, Facebook, Twitter, Social Networking Site, Ad Revenues
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com