धोनी की स्टंपिंग ने किया उपल थरंगा को भी हैरान.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने साल की छठी वनडे सीरीज जीती. मैच में भले ही कुलदीप को मैन ऑफ द मैच मिला. लेकिन ध्यान खींचा एम एस धोनी ने. जी हां, उनकी एक स्टम्पिंग ने फिर हर किसी को हैरान कर दिया. एक समय था जब श्रीलंका विशाल स्कोर की और बढ़ रही थी. फैन्स को भी लग रहा था कि भारत लंबे स्कोर का पीछा करने वाली है. क्योंकि उपल थरंगा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और शतक के करीब थे. लेकिन धोनी की चालाकी ने श्रीलंका की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम 215 रन पर ही सिमट गई.
पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास ने यह बताया तीसरे वनडे का टर्निंग प्वाइंट
धोनी की स्टम्पिंग से थरंगा हुए हैरान
एक वक्त श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट खोकर 160 रन बनाए और उपल थरंगा 95 रन पर खेल रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को बॉलिंग पर लगाया. कुलदीप की शानदार स्पिन थरंगा खेल नहीं पाए और धोनी के हाथों में बॉल आ गई. धोनी ने उसी वक्त स्टंप पर बॉल मारकर अपील कर दी. कुलदीप भी नहीं समझ पाए कि क्या वाकई ये विकेट हुआ है. थरंगा तक धोनी से पूछ बैठे. थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया तो थरंगा भी हैरान रह गए.
पढ़ें- IND vs SL: टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कही यह बात
ट्विटर पर लोगों ने भी धोनी की स्टंपिंग को बिजली से तेज बताया....
चहल और कुलदीप यादव ने दिखाई चमक
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के कारण श्रीलंका टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 215 रन बनारकर आउट हो गई. जिसके बाद शिखर धवन ने टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी. उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने 65 रन की शानदार पारी खेली. जीत के लिए जरूरी 216 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 32.1 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास ने यह बताया तीसरे वनडे का टर्निंग प्वाइंट
— Swati Thakur (@dhogakholo) December 17, 2017
धोनी की स्टम्पिंग से थरंगा हुए हैरान
एक वक्त श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट खोकर 160 रन बनाए और उपल थरंगा 95 रन पर खेल रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को बॉलिंग पर लगाया. कुलदीप की शानदार स्पिन थरंगा खेल नहीं पाए और धोनी के हाथों में बॉल आ गई. धोनी ने उसी वक्त स्टंप पर बॉल मारकर अपील कर दी. कुलदीप भी नहीं समझ पाए कि क्या वाकई ये विकेट हुआ है. थरंगा तक धोनी से पूछ बैठे. थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया तो थरंगा भी हैरान रह गए.
पढ़ें- IND vs SL: टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कही यह बात
ट्विटर पर लोगों ने भी धोनी की स्टंपिंग को बिजली से तेज बताया....
The crowd didn't get to see Dhoni bat, but they did witness the match winning stumping he pulled out of nowhere! Fair enough!! #INDvSL #Dhoni
— Maruf Shaikh (@marrufff) December 17, 2017
What a quick move frm MS Dhoni #stumping
— Binil dhas (@BinilDhas) December 17, 2017
If you understand cricket even a little bit, you would know that Sri Lanka lost to Dhoni’s stumping. #IndvSL
— Money (@asardaar_) December 17, 2017
Unbelievable..Its almost 2018 and umpires are still reviewing & checking after Dhoni has appealed for a stumping #IndvSL #MS_fast_as_Lighting
— Joanny Bert Gomez Jo (@joannybert) December 17, 2017
Lion to roar next summer @msdhoni @ChennaiIPL
Trust @msdhoni's wicketkeeping skills when India needs a wicket, he indeed never disappoints Brilliant stumping! #INDvsSL
— Hiru. (@DhoniFangirl) December 17, 2017
चहल और कुलदीप यादव ने दिखाई चमक
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के कारण श्रीलंका टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 215 रन बनारकर आउट हो गई. जिसके बाद शिखर धवन ने टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी. उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने 65 रन की शानदार पारी खेली. जीत के लिए जरूरी 216 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 32.1 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं