
फेसबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग, उनकी पत्नी डॉ प्रिसिला चैन, बेटी मैक्स तथा पालतू कुत्ता बीस्ट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मार्क ज़करबर्ग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त सहायक सिस्टम बनाया है
उन्होंने फेसबुक पर एआई सहायक जारविस से जुड़े दो वीडियो अपलोड किए हैं
वीडियो में मार्क की पत्नी ने बताया, जारविस से क्या-क्या परेशानियां हुईं
लेकिन यह मत समझिए कि इन वीडियो में मार्क ज़करबर्ग यह बता रहे हैं कि आप अपने लिए एआई सिस्टम कैसे विकसित कर सकते हैं, बल्कि इन वीडियो में बेहद मज़ेदार तरीके से यह दिखाया गया है कि जारविस के आ जाने के बाद मार्क तथा उनके परिवार की ज़िन्दगी पर किस तरह का असर पड़ा है...
लगभग 14 घंटे पहले (ख़बर लिखे जाने से) फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि मार्क ज़करबर्ग की पत्नी डॉ प्रिसिला चैन को जारविस की वजह से किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा... मसलन, जारविस सिर्फ उन आदेशों का पालन करना है, जो मार्क ज़करबर्ग की आवाज़ में दिए गए हों... वीडियो में प्रिसिला ऐसा होने पर मार्क को घूरकर देखती हैं, और हर पति की तरह मार्क भी तुरंत ही कहते हैं, "मैं इसे ठीक कर दूंगा..."
डॉ प्रिसिला चान यह भी बताती हैं कि कैसे मार्क ने जारविस की आवाज़ के तौर पर अलग-अलग आवाज़ों का परीक्षण किया, जिनमें से एक आवाज़ काफी 'गुस्सैल' थी... बाद में पता चला कि वह 'टर्मिनेटर' की आवाज़ थी... अपने कमेटं में मार्क ज़करबर्ग ने लिखा, "इस वॉयस के लिए, और इसे मुमकिन बनाने के लिए शुक्रिया, आरनॉल्ड श्वार्ज़नेगर... मेरा साल अब पूरा हो गया है..." बाद में वास्तव में जारविस की आवाज़ बने हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन.
पहले 14 घंटे में ही इस वीडियो को 38 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और निश्चित रूप से इसे काफी पसंद किया जा रहा है...
वैसे, यह वीडियो पोस्ट करने से लगभग तीन घंटे पहले मार्क ज़करबर्ग ने अपने एआई जारविस के बारे में एक और वीडियो पोस्ट किया था... इस वीडियो में नए साथी जारविस के साथ मार्क की ज़िन्दगी का एक दिन दर्शाया गया है... इसमें जारविस मार्क और प्रिसिला की बेटी मैक्स को खिलाता हुआ दिखता है, सुबह दफ्तर जाने के लिए तैयार होने में मार्क की मदद करता दिखाई देता है, उनका नाश्ता तैयार करता है, और पूरे परिवार को उनके पसंदीदा गाने सुनाता है...
सो आइए, आप भी देखिए मार्क ज़करबर्ग के जारविस का यह वीडियो...
इस वीडियो को भी फेसबुक पर बहुत ज़्यादा पसंद किया गया है... पहले 17 घंटे में ही इसे एक करोड़ 52 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इस पर लगभग 78 लाख रिएक्शन भी आ चुके हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्क जकरबर्ग, मार्क जुकरबर्ग, एआई जारविस, प्रिसिला चैन, फेसबुक, वायरल वीडियो, Mark Zuckerberg, Facebook, AI Jarvis, Priscilla Chan, Viral Videos