
यहां एक शख्स चौथी मंजिल की बालकनी से किसी कारण से फिसलकर नीचे गिर गया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चौथी मंजिल की बालकनी से फिसलकर गिरा शख्स
घर के बाहर लगे पेड़ों पर अटकने से बची जान
पड़ोसी के कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
जब यह हादसा हुआ, उस समय बगल के फ्लैट में मौजूद एक शख्स कैमरे के साथ बालकनी में मौजूद था. उसने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया. यह घटना सेंट्रल रूस की है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक इस वीडियो को आप देखेंगे तो उस शख्स को नीचे गिरते देख घबरा जाएंगे. लगेगा शायद अब इस शख्स की जान चली जाएगी, लेकिन अगले ही पल आपकी जान में जान आ जाएगी. आप देखेंगे कि वह शख्स बालकनी से गिरने के बाद पेड़ की टहनियों के बीच जाकर फंस जाता है.
हादसे का शिकार हुए शख्स की पहचान नहीं हो पाई है और न ही इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद करने वाले पड़ोसी के बारे में पता चला है. ये दोनों लोग चाहे जो भी हों पर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जरा सोचिए, चौथी मंजिल से गिरने के बाद भी सुरक्षित बचने वाला शख्स कैसा अनुभव कर रहा होगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं