विज्ञापन

होली पर 'कलर बम' ट्रेंड से बनाएं वायरल Reels, इस अनोखे ट्रेंड से मिनटों में वायरल होगा आपका VIDEO

होली पर इस बार 'कलर बम' ट्रेंड ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है. यह नया रिल्स ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग रंगों से भरी एक्सप्लोसिव रील्स बना रहे हैं.

होली पर 'कलर बम' ट्रेंड से बनाएं वायरल Reels, इस अनोखे ट्रेंड से मिनटों में वायरल होगा आपका VIDEO
जानें नया इंस्टाग्राम ट्रिक, इस अनोखे ट्रेंड से मिनटों में वायरल होगा आपका VIDEO, यूजर्स कर रहे हैं जमकर ट्राई

Color Bomb Trend Viral Reel: होली के रंगों में सोशल मीडिया भी रंगा हुआ है और इस बार 'कलर बम' (Color Bomb) ट्रेंड ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है. यह नया रिल्स ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग रंगों से भरी एक्सप्लोसिव रील्स बना रहे हैं. इस ट्रिक को अपनाकर आप भी अपनी इंस्टाग्राम रील्स को लाखों व्यूज तक पहुंचा सकते हैं.

क्या है 'कलर बम' ट्रेंड? (Holi Color Bomb New Trend Trick)

होली पर 'कलर बम' ट्रेंड का कॉन्सेप्ट बेहद सरल, लेकिन आकर्षक है. इसमें यूजर्स धीमे मोशन (Slow Motion) और फास्ट ट्रांजिशन इफेक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए रंगों से भरी बम जैसी रील बनाते हैं. जैसे ही रंग फेंका जाता है, बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ स्लो-मोशन इफेक्ट इसे और भी आकर्षक बना देता है.  

कैसे बनाएं परफेक्ट 'कलर बम' रील? (Holi Color Bomb Making Easy Trick)

सही कैमरा एंगल चुनें- लो एंगल से शूटिंग करने से बेहतर इफेक्ट मिलेगा. 
स्लो-मोशन मोड का इस्तेमाल करें - जब रंग हवा में हो, तब स्लो-मोशन इफेक्ट डालें.  
ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स लें - गुलाबी, नीला, पीला और हरा रंग ज्यादा आकर्षक दिखता है.  
सिनेमैटिक बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ें - इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करें.
हैशटैग और ट्रेंडिंग कैप्शन लगाएं - #ColorBombReel, #HoliViralTrend, #SlowMoHoli का उपयोग करें.

यहां देखें वीडियो 

क्यों हो रहा है यह ट्रेंड वायरल? (holi color bomb trend)

इंस्टाग्राम पर हर साल होली पर कई तरह के रंगीन वीडियो ट्रेंड करते हैं, लेकिन 'कलर बम' ट्रेंड इसलिए ज्यादा हिट हो रहा है, क्योंकि इसमें विजुअल अपील और क्रिएटिविटी दोनों हैं. कई मशहूर इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, जिससे यह और भी पॉपुलर हो रहा है. अगर आप भी अपनी इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करना चाहते हैं, तो यह ट्रेंड ज़रूर अपनाएं. सही कैमरा सेटिंग्स, परफेक्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और ट्रेंडिंग हैशटैग्स के साथ आपका वीडियो भी मिनटों में हजारों लाइक्स और व्यूज बटोर सकता है. 

होली पर कैसे बनें ट्रेंडी रील का हिस्सा (holi wali reel kaise banaye)

होली पर अगर आप भी सोशल मीडिया के लिए ट्रेंडी रील बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले बलून कलर बॉम्ब बनाना सीख लें, जिसे बनाना बेहद आसान होता है. इसके लिए सबसे पहले 10 रुपये वाली पानी की बोतल ले और उसके ढक्कन के बगल से थोड़ा, ऊपर तक काट लें और एक गुब्बारे को फूलाकर उस बोतल की ढक्कन पर लगा दें, फिर गुब्बारे की हवा न निकले, इसके लिए आप उसे ढक्कन के पहले ही हाथों से पकड़ लें. इसके बाद बोतल के कटे हुए हिस्से में ऊपर से रंग भर दें और फिर कैमरा ऑन करके बलून की हवा को बोतल के ढक्कन में आने दें, जिससे रंग पूरी तेजी से हवा में उड़ने लगेगा. इससे आप भी आसानी से यह वायरल ट्रेंड वाली रील बना सकते हैं.

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: