विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2019

Holi 2019: होली के रंगों को हटाने के 10 आसान तरीके

आपको यहां बताएं जा रहे हैं खास टिप्स, जिनकी मदद से आप रंगों को आसानी से हटा सकते हैं.

Holi 2019: होली के रंगों को हटाने के 10 आसान तरीके
नई दिल्ली:

होली (Holi 2019) के रंगों को लगाने में जितना मज़ा आता है, उतनी ही तकलीफ उन्हें हटाने में आती है. बाज़ारों में मिलने वाले केमिकल से भरे रंग एक बार में स्किन से नहीं हटते. इस वजह से लोग रंगों को हटाने के लिए साबुन और शैम्पू को घंटों स्किन पर रगड़ते हैं, जिससे त्वचा जलने और कटने लग जाती है. इस होली आपको रूखी और बेजान त्वचा का सामना ना करना पड़ा, इसलिए आपको यहां बताएं जा रहे हैं खास टिप्स, जिनकी मदद से आप रंगों को आसानी से हटा सकते हैं. लेकिन होली खेलने से पहले अगर आप इन टिप्स को फॉलो कर लेते हैं, तो रंगों से आपकी स्किन खराब होने से बच जाएगी.  

Holi Traditional Food: इन पकवानों के बिना अधूरा है होली का मज़ा


1. रंगों को गर्म पानी से नहीं बल्कि ठंडे पानी से हटाएं.
2. बालों को सीधा शैंपू ना करें बल्कि उनमें दही या अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं और फिर 1 घंटे बाद शैम्पू करें.
3. अंडा या दही नहीं लगा सकें तो बालों को नारियल के दूध से धोएं फिर शैम्पू करें.
4. गेहूं के आटे में तेल या नींबू का रस मिलाएं और पतला पेस्ट बनाएं. नहाने से पहले इसे अपनी स्किन पर मलें. ऐसा करने से रंग जल्दी उतर जाएगा.
5. रंग हटाने के लिए स्किन और बालों को बार-बार ना धोएं. 

आज मुबारक, कल मुबारक, आपको होली का हर रंग मुबारक, Happy Holi के शानदार Messages


6. चेहरे का रंग हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें. 
7. होली के रंगों को हटाने के लिए किसी भी तरह का फेशियल या ब्लीच ना कराएं.
8. गर्दन या हाथों से रंग हटाने के लिए बेसन, दही और हल्दी को मिक्स कर पेस्ट बनाकर लगाएं.
9. सिल्वर या गोल्डन गीले रंग लगे तो उसी वक्त साफ पानी से मुंह धो लें.
10. नाखूनों पर रंग हटाने के लिए टूथपेस्ट को नाखूनों पर रगड़े.

Holi Status: सिर में दर्द हो तो खा लो गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, Holi के मज़ेदार Status

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com