Drunk man climbs 80-foot tower in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि, एक शख्स नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसे चढ़ता देखकर वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. नीचे खड़े लोगों ने उसे उतारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, किसी ने आवाज देकर समझाने की कोशिश की, तो कुछ टावर ही हिला डाला, लेकिन शख्स तो जैसे किसी और ही दुनिया में मशगूल था. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. वहीं कुछ लोग मजे लेते हुए शख्स को भोपाली वीरू करार दे रहे हैं.
भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा
बताया जा रहा है कि, एक शख्स नशे की हालत में रेलवे अंडरब्रिज के पास स्थित 80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया था.जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आनन फानन में पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक है.
यहां देखें वीडियो
80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक
टीम ने आवाज देकर उसे समझाने की कोशिश की, जिसके करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद शख्स खुद-ब-खुद टावर से नीचे उतर आया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. यह घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बरखेड़ी इलाके की है. शख्स का नाम विवेक बताया जा रहा है, जो करीब 33 साल का है. ये कोई पहली घटना नहीं है. ऐसे कई अजीबोगरीब वीडियो पहले भी सामने आते रहे हैं, जिसमें कभी कोई जिंदगी से तंग आकर, तो कभी कोई प्रोमिका के चक्कर में ऐसा कदम उठाते नजर आया है.
ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं