विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

जब स्कूल में दिखाई गई एडल्ट फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे.....'

जब स्कूल में दिखाई गई एडल्ट फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे.....'
फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' के एक दृश्य़ की फाइल फोटो
लॉस एंजिल्स: हैम्पशायर हाई स्कूल की छात्राओं ने अपने अच्छे व्यवहार से शिक्षिका को प्रभावित कर दिया और थ्रिलर फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' देखने के लिए उन्हें मना लिया।

एस शोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षिका ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वास्तव में उन्हें इस फिल्म के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्हें फिल्म की विषय-वस्तु के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी।

इस फिल्म के लिए सभी छात्राओं ने निवेदन किया था। एक छात्रा अपने साथ डकोटा जॉनसन और जेमी डॉरनन अभिनीत फिल्म की डीवीडी ले आई।

विद्यालय के प्राचार्य ने हेम्पशायर रिव्यू को बताया 'सौभाग्य से एक सहायक प्राचार्य ने वहां से गुजरते समय ये देख लिया कि क्या हो रहा है।' उन्होंने आगे बताया कि फिल्म अभी 10 मिनट ही चली थी और अच्छी बात है कि तब तक कोई उत्तेजक सीन नहीं आया था।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्राओं और शिक्षिका को सजा दी जाएगी या नहीं क्योंकि विद्यालय की नीति के अनुसार कक्षा के दौरान फिल्म देखने की अनुमति नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैम्पशायर हाई स्कूल, फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे, हेम्पशायर रिव्यू, Fifty Shades Of Grey, Hampshire High School, Hampshier Rivew
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com