विज्ञापन
Story ProgressBack

सुपरहीरो बनने के चक्कर में इस एक्ट्रेस ने दे डाली सबसे बड़ी फ्लॉप, अब कर ली तौबा, बोलीं- आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगी

सुपरहीरो बनना हर एक्टर का सपना होता है. ऐसा ही कुछ इस एक्ट्रेस के साथ भी था. लेकिन फिल्म रिलीज हुई. फ्लॉप हुई तो फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फेम एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह सुपरहीरो मूवी से तौबा कर ली.

Read Time: 3 mins
सुपरहीरो बनने के चक्कर में इस एक्ट्रेस ने दे डाली सबसे बड़ी फ्लॉप, अब कर ली तौबा, बोलीं- आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगी
इस एक्ट्रेस को महंगा पड़ा सुपरहीरो बनना, अब हो रहा पछतावा
नई दिल्ली:

हर सितारे का एक ख्वाब होता है. वो सुपरहीरो फिल्म में आए और छा जाए. एक ऐसा सुपरहीरो बने जिसकी फिल्म के सीक्वल बनते ही रहे. लेकिन हर किसी की तकदीर ऐसी तो नहीं होती. कुछ ऐसे भी नामी सितारे रहे, जिन्होंने सुपरहीरो बनने की कोशिश की तो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म का हश्र काफी बुरा हुआ. ऐसा ही कुछ फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फेम एक्ट्रेस डैकोटा जॉनसन के साथ भी हुआ. उन्होंने मारवल के एक सुपरहीरो को परदे पर जीने की कोशिश की लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. अब डैकोटो जॉनसन ने सुपरहीरो मूवी से तौबा कर ली है और मैडम वेब को लेकर कहा है कि वह भविष्य में ऐसा कुछ नहीं करेंगी.

डैकोटा जॉनसन ने की सुपरहीरो बनने से तौबा

डैकोटा जॉनसन ने 'मैडम वेब' में कैसेंड्रा कैसी वेब यानी मैडम वेब का किरदार निभाया हैत यह उनकी स्पाइडमैन यूनिवर्स में उनकी एंट्री की थी. लेकिन फिल्म को बहुत ही खराब रिव्यू मिले. डैकोटा ने हाल ही में बसल के साथ इंटरव्यू में कहा, 'मैंने ऐसा कुछ भी पहले नहीं किया था. हो सकता है कि मैं ऐसा फिर कभी दोबारा नहीं करूं क्योंकि यह दुनिया मेरे लिए नहीं है. और मुझे यह बात अब समझ आई है. लेकिन कभी-कभी इस इंडस्ट्री में, आप साइन किसी और चीज के लिए करते हैं, और यह एक चीज है और फिर जब आप इसे बना रहे होते हैं, तो यह पूरी तरह से अलग चीज बन जाती है, और आप कहते हैं, रुको, क्या? लेकिन यह एक अनुभव था, और निश्चित रूप से किसी ऐसी चीज से जुड़ना अच्छा नहीं लगता जो पूरी तरह खराब हो, लेकिन मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे यह बात समझ नहीं आई.'

मैडम वेब का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मैडम वेब का डायरेक्शन एस.जे. क्लार्कसन ने किया है. फिल्म मारवल कॉमिक्स पर आधारित है. फिल्म में डैकोटा जॉनसन के अलावा सिडनी स्वीनी, इसाबेला मर्सेड, सेलेस्टे ओकॉनर, ताहर रहीम, माइक ऐप्स, एमा रॉबर्टस और एडम स्कॉट लीड रोल में हैं. मैडम वेब से मेकर्स और एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन यह प्रोजेक्ट वैसा असर नहीं कर सका, जैसी इसकी उम्मीद की जा रही थी. दिलचस्प तो यह रहा कि लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट (80 मिलियन डॉलर) वाली इस फिल्म ने तीन हफ्ते में सिर्फ 754 करोड़ रुपये की कमाई (91 मिलियन डॉलर) ही की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया का यूट्यूब पर कामयाबी भरा सफर जारी, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का फसल मूवी का भोजपुरी सॉन्ग 14 करोड़ के पार
सुपरहीरो बनने के चक्कर में इस एक्ट्रेस ने दे डाली सबसे बड़ी फ्लॉप, अब कर ली तौबा, बोलीं- आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगी
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Next Article
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;