Kaidi Chaiwala: कोई भी शहर हो या कोई भी मोहल्ला, आपको हर जगह चाय की दुकानें (Tea Shop) मिल ही जाएंगी. इन दिनों तो सोशल मीडिया पर भी चाय की दुकानें (Tea Stall) काफी वायरल हो रही हैं, जैसे MBA चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली, बेवफा चायवाला जैसे तमाम चायवाले हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी रही है. लेकिन... इन सबके बाद अब मार्केट में एक नया चायवाला आया है, जिसने पब्लिक को जेल में बैठाकर चाय पिलाने का काम शुरू किया है. इस चायवाले को लोग 'कैदी चायवाला' (kaidi chaiwala) के नाम से जानते हैं. जानकारी के मुताबिक, कैदी चायवाला की यह दुकान बिहार के मुजफ्फरपुर में है, जो अपने नाम और चाय पिलाने के अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वैसे तो कोई भी शख्स ये नहीं चाहेगा कि उसे जेल की चाय पीनी पड़े. लेकिन जब एमबीए की डिग्री ले चुके बिट्टू ने जेल जैसी दिखने वाली एक चाय की दुकान खोली, तो लोग भी कैदियों की तरह चाय पीने के लिए इस 'कैदी चायवाले' की दुकान पर पहुंचने लगे और चाय पीने के साथ ही सेल्फी भी लेने लगे. बता दें कि बिट्टू की ये दुकान दिखने में बिल्कुल जेल के लॉकअप जैसी लगती है! वो इसलिए क्योंकि इस दुकान को बिल्कुल लॉकअप की तरह डिजाइन करके बनाया गया है. इसमें लोहे की ग्रिल लगाकर जेल की तरह ही अलग-अलग खाने बनाए गए हैं और यहां लोगों को कुल्हड़ में चाय सर्व की जाती है.
देखें Video:
बिट्टू इस दुकान के मालिक हैं और उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है. बिट्टू ने बताया कि वह काफी समय से चाय की दुकान खोलना चाहते थे. पर उन्हें कुछ नया और अलग करना था. जब उनके दिमाग में लॉकअप जैसी चाय की दुकान का आइडिया आया तो उन्होंने तुरंत दुकान खोल दी, जिसका नाम उन्होंने 'कैदी चायवाला' रख दिया. अब इनकी इस दुकान को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यहां चाय के अलावा खाने की दूसरी चीजें भी मिलती है. वैसे चाय से ज्यादा इस दुकान का नाम लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं