Severe Traffic Problem In Bangalore Due To Rains: सर्दी के मौसम में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु बारिश की मार झेल रही है. इस बेमौसम हुई बारिश ने शहर का पूरा ट्रैफिक तहस नहस करके रख दिया है. कई जगह पानी जमा होने से सोमवार से ही पूरे शहर का बुरा हाल है. शहर के कुछ खास इलाके जैसे मल्लेश्वरम, शांति नगर, मैसूर बैंक और टाउन हॉल में जबरदस्त बारिश हुई, जिसमें अब भी राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक के कोस्टल एरिया और साउथ इंटीरियर एरिया में भारी बारिश की चेतावनी दी है. ये चेतावनी 6 से 8 नवंबर तक के लिए जारी की गई थी. इस भारी बारिश के चलते बेंगलुरु किस तरह प्रभावित हो रहा है, इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरों में लबालब पानी दिख रहा है, तो किसी में लोग घुटने तक पानी में अपनी गाड़ी खींचने पर मजबूर नजर आ रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
Record-breaking rain of 7th November has flooded many areas in #Bengaluru.
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) November 7, 2023
Compiling videos from different locations. #BengaluruRains ????
1/n
Bayapanhalli
pic.twitter.com/auWD14JKor
सिटिजन मूवमेंट, ईस्ट बेंगलुरू नाम के ट्विटर हैंडल ने शहर के हालात से जुड़ी अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें से एक में देखा जा सकता है कि, सड़कों पर किस कदर पानी भरा है. वाहन आधे से ज्यादा डूबे नजर आ रहे हैं.
2/n
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) November 7, 2023
Gunjur, East Bengaluru#BengaluruRains pic.twitter.com/Qha0OyNftQ
एक ट्वीट में पूर्वी बेंगलुरु के गुंजर इलाके की तस्वीर हैं, जहां सड़क के गड्ढों में पानी ही पानी दिख रहा है.
3/n
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) November 7, 2023
Tin factory#BengaluruRains pic.twitter.com/SSAXkUqSaf
एक ट्वीट टिन फैक्ट्री का है, जहां दूसरे इलाकों की तुलना में पानी तो कम है, लेकिन ट्रैफिक जबरदस्त हो रहा है.
6/n
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) November 7, 2023
Hebbal.#BengaluruRainspic.twitter.com/9tsKbpW5tA
शहर के हब्बल इलाके में भी सड़कों पर पानी ही पानी है.
सर्जापुर रोड की हालत पहले से ही खराब थी. अब वहां पानी गिरने से हालात और भी बदतर हो चुके हैं.
एक ट्वीट में हलनयाकनहल्ली लेक की तरफ पानी ले जाते नाले भी लबालब दिखाई दे रहे हैं.
8/n
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) November 7, 2023
Throughout most of the rainy season, Halanayakanahalli Lake in Bellandur remains parched. However, today it receives a consistent flow of water from the upstream Hadosidapura Lake. ???? #BengaluruRains ????️ pic.twitter.com/1kJfcRO2R5
रेलवे के अंडरपास में भी गाड़ियों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
यूजर्स ने किए कमेंट
अपने शहर के ऐसे हालात पर लोग भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'हमारा गार्डन वॉटर पार्क बन चुका है, जहां अलग-अलग एक्टिविटी हो रही हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये स्विमिंग सीखने का सही समय है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'अब फ्री बोट राइड भी मिलेगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं