अजब-गजब जुगाड़ के वीडियोज तो आपने पहले भी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन इस तरह का जुगाड़ या कहें इनोवेशन आपने पहले नहीं देखी होगी. रात में कुछ जानवर तो देख पाते हैं, लेकिन कुछ को नजर नहीं आता. ऐसे में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी जानवर के सिर पर हेडलाइट लगा दी जाए, तो क्या हो. कुछ ऐसा ही कारनामा इस वीडियो में नजर आता है. जिसमें एक गाय घास चरती हुई नजर आ रही है और उसके सिर पर हेडलाइट लगी हुई है.
गाय हुई हाई टेक
@Enezator नाम के यूजर ने वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, स्विस वैज्ञानिकों का नवीनतम आविष्कार. वीडियो में एक गाय रात के अंधेरे में घास खाती नजर आ रही है. कमाल की बात ये है कि गाय के सिर पर हेडलाइट लगी है, जिससे उसे घास एकदम साफ नजर आ रही है. गाय के दोनों सिंगों के बीच में बेल्ट की मदद से बड़ी सी टॉर्च बाधी गई है. ऐसा आम तौर पर खदानों में काम कर रहे लोग लगाते हैं.
The latest invention of Swiss scientists pic.twitter.com/BsGvdveVJu
— Enez Özen | Enezator (@Enezator) December 21, 2023
कमाल का आविष्कार
वीडियो को करीब 9 लाख बार देखा जा चुका है और 4.9 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोग दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये एक ग्रेट आइडिया है. वहीं दूसरे ने लिखा, अगला अविष्कार ये होगा कि गाय की आंखों पर रात में दिखने वाला चश्मा लगाया जाएगा. वहीं तीसरे ने लिखा, उन्होंने एक टिपिकल हेडलाइट ली और कहा नवीनतम आविष्कार.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं