सोशल मीडिया पर जानवरों के अजीबोगरीब वीडियो खूब देखने को मिलते हैं, इनसे से कुछ बेहद क्यूट होते हैं, तो वहीं कुछ हैरत में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है,जो आपको चौंकाने के साथ-साथ अचरज में भी डाल देगा. आपने शायद पहले कभी ऐसी छलांग लगाती बिल्ली नहीं देखी होगी. हवा में निशाने लगाती इस बिल्ली को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
Nailed it...???????????????? pic.twitter.com/XhvsgnSRT0
— ????o̴g̴ (@Yoda4ever) April 7, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह बिल्ली पहले आराम से कमरे में घूम रही होती है और उसके बाद फर्श पर बॉल लुढ़काती नजर आ रही है, ऐसा लगता है इसका ध्यान फर्श पर रखी चीजों पर है, लेकिन जैसी ही हवा में तैरती हुई कोई चीज उसे दिखाई देती है, पल भर में ही बिल्ली पीछे की तरफ जोरदार छलांग लगाते हुए हवा में उड़ती नजर आती है और देखते ही देखते अपने शिकार को जबड़े में दबोच लेती है. बिल्ली का निशाना नहीं चुकता, जैसे ही वो चीज नीचे गिरती है वो उसकी ओर झपटती दिखती है. बिल्ली का ये जंप सच में काबिल ए तारीफ है.
पेड़ पर मजे से सोता दिखा जंगल के राजा का कुनबा, कभी देखा है पेड़ पर शेरों का बसेरा !
ट्विटर पर इस वीडियो पर अब तक करीब 70 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं बिल्ली की इस हैरत भरी हरकत पर लोग कमाल के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वह बिल्ली एक कमाल की गोलकीपर होगी.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'परफेक्ट एथलीट'. बता दें कि इसके पहले भी एक बिल्ली का वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह फुटबॉल को किक करती हुई दिखाई दी थी.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं