Ice Chutney Viral Video: अपने लंच और डिनर का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग कई बार अपनी पसंद के अनुसार तरह-तरह की चटनियां खाना पसंद करते हैं. यूं तो आजकल खाने के नाम पर लोग पता नहीं क्या-क्या कॉम्बिनेशन बना लेते हैं, जिसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिमाग का दही कर देते हैं, तो कई बार सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें बर्फ की चटनी बनाने का सीक्रेट फॉर्मूला बताया जा रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस तरह की चटनी को पसंद की जाती है. आप भी डालिए एक नजर.
बर्फ में चटनी डालकर खा गई लड़की
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की बर्फ में नमक-मिर्च डालकर चटनी बनाती नजर आ रही है. यही नहीं वीडियो के आखिर में बकायदा चटनी को खाने के लिए सर्व भी किया जा रहा है. वीडियो में लड़की दावा कर रही है कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह बर्फ भी खाई जाती है. वायरल हो रहा यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है, जहां चटनी बनाने का एक अलग अंदाज बताया गया है. वीडियो की शुरुआत में एक लड़की सबसे पहले एक बड़ी सी थाली में बर्फ के गोले को निकालती है और उसके बाद उसे क्रश कर देती है. इसके क्रश बर्फ में हरी इमली वाली चटनी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और चीनी मिलाया जाता है. आखिर में मिक्स कर के खाने के लिए कटोरी में सर्व किया जाता है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ruc.hhiiiiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं