
हरियाणा के एक पान विक्रेता को इस बार दिवाली में बिजली का तेज झटका लगा। उसे अक्टूबर के लिए 132 करोड़ रुपये का बिजली बिल आया है।
राजेश सोनीपत जिले के गोहाना शहर में पान की एक दुकान चलाता है। अक्टूबर महीने के लिए उसका बिजली बिल 132.29 करोड़ रुपये का आया है। राजेश ने कहा, "मैं बिल देखकर दंग रह गया। ऐसा नहीं था कि यह राशि सिर्फ नंबरों में गलत लिखी थी। यही राशि शब्दों में भी लिखी थी।"
राजेश ने कहा, "मैं साधारण आदमी हूं और किराए के दुकान में यह व्यवसाय करता हूं। मैं सिर्फ एक बल्ब और पंखा चलाता हूं। आम तौर पर यह बिल 1,000 रुपये से कम रहता है।" उसने बताया कि बिल में संशोधन करवाने के लिए वह शुक्रवार को बिजली विभाग जाएगा। यह बिल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने भेजा है।
हरियाणा के बिजली विभाग ने पहले भी ऐसा गुल खिलाया है। अप्रैल, 2007 में हरियाणा के नारनौल शहर में मुरारी लाल को भी बिजली का ऐसा ही झटका लगा था। उसे उसके दो बेडरूम वाले घर के लिए 234 करोड़ रुपये का बिजली बिल भेजा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं