
सोशल मीडिया पर बुजुर्ग व्यक्ति का पुराने गाने पर डांस काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. दो मिनट के इस वीडियो को शुक्रवार को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
किसी ने ''संतरा मैगी'' की तस्वीर की शेयर, लोगों ने कहा- ''यह क्या देख लिया''
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति पुराने गीत 'घर आया मेरा परदेसी...' (Ghar Aaya Mera Pardesi) पर डांस कर रहे हैं. ये गाना साल 1951 में आई फिल्म 'अवारा' (Awaara) का है, जो राज कपूर (Raj Kapoor) और नरगिस (Nargis) पर फिलमाया गया था. अंकल ने इतना जबरदस्त डांस किया कि आस-पास खड़े मेहमान और रिश्तेदार तालियां और नोट उड़ाते दिखे.
70 साल का यह प्रोफेसर इन Crazy Tricks के साथ कराता है पढ़ाई, वायरल हुआ मजेदार Video
देखें VIDEO:
You don't stop dancing because you grow old, you grow old because you stop dancing. Look at chacha jaan! pic.twitter.com/DkDkyxEZFG
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 13, 2019
हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आप बूढ़ा होने के कारण नाचना बंद नहीं करते, आप बूढ़े हो जाते हो इसलिए नाचना बंद कर देते हो. चाचा जान को देखिए...'' उनके इस ट्वीट के अब तक हजार से ज्यादा लाइक्स और करीब 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की खूब तारीफ की और ऐसे रिएक्शन्स दिए...
नन्हीं एथलीट के पास नहीं थे जूते तो टेप लगा कर ही दौड़ी, 3 गोल्ड जीत कर दिया सबको हैरान
Such a rockstar !!!!
— Maj Divya (@ThinkDivya) December 13, 2019
Super
— kukki44 ( انجنا ملھوترا ) (@kukk44) December 13, 2019
Everyone enjoyed life.
— Vikas parashar (@vpshop2) December 13, 2019
100 percent marks to you for picking and sharing.
— Kamal Kishore Sharma (@scorpionPiccoo) December 13, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं