सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चार पहिया गाड़ी के रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पार करने के बाद एक कार ट्रेन से टकराने से बचते हुए दिख रही है. वीडियो में, उत्तर प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली एक कार को चलती ट्रेन और रेलवे क्रॉसिंग गेट के बीच एक बहुत ही संकरी जगह पर खड़ा देखा जा सकता है. एक्स पर सौरभ नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए, वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अब इसे हम करीबी बचाव कहते हैं. इसके अलावा, मेरा आधा मन चाहता था कि ट्रेन कार को कम से कम कुछ नुकसान तो पहुंचाए, यह एक बेवकूफ़ कार मालिक के लिए बढ़िया सबक होता."
हालांकि, एनडीटीवी वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका.
देखें Video:
Now that's what we call a close escape 😂
— Saurabh • A Railfan 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) January 15, 2024
Also, A part of me wanted the train to give atleast some damage to the car, it would have been a great lesson to the stupid car owner.#indianrailways pic.twitter.com/A5ODUW4Uhh
वीडियो वायरल हो रहा है और एक्स पर इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "कृपया रेलवे स्टेशन का नाम या अपना मोबाइल नंबर शेयर करें, या आवश्यक कार्रवाई के लिए 9454402544 पर संपर्क करें."
इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की और पुलिस से कार मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. एक यूजर ने लिखा, "कई लोगों की जान जोखिम में डालने के लिए यूपी पुलिस को इस कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए..." दूसरे यूजर ने एक्स पर लिखा, "आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को शिकायतें दर्ज करनी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए." तीसरे यूजर ने लिखा, ''इसके अलावा इसे बेवकूफी भी कहा जा सकता है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं