विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2020

Hardik Pandya ने अंगूठी पहनाने के बाद गाया गाना, खिलखिला उठीं Natasa, देखें सगाई के Videos

Hardik Pandya ने नये साल पर एक्ट्रेस Nataša Stanković के साथ सगाई की. पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा से सगाई की घोषणा की. हार्दिक (Hardik) ने नताशा (Nataša) के साथ फोटो पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा,मैं तेरा,तू मेरी जाने सारा ह‍िंदुस्‍तान. 01.01.2020 engaged

Hardik Pandya ने अंगूठी पहनाने के बाद गाया गाना, खिलखिला उठीं Natasa, देखें सगाई के Videos
हार्दिक पंड्या ने Natasa को अंगूठी पहनाने के बाद गाया गाना, देखें Videos

Hardik Pandya-Natasa Stankovic Engagement: भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने नये साल पर एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच (Nataša Stanković) के साथ सगाई की. पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा से सगाई की घोषणा की. नताशा ‘बिग बॉस' में भाग ले चुकी है. इसके अलावा वह बादशाह के संगीत वीडियो बंदूक में काम कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है. हार्दिक (Hardik Pandya) ने नताशा (Nataša) के साथ फोटो पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा, 'मैं तेरा,तू मेरी जाने सारा ह‍िंदुस्‍तान. 01.01.2020 #engaged'

Hardik Pandya ने सर्ब‍ियाई एक्‍ट्रेस नताशा स्‍टेनकोव‍िक के साथ की सगाई, देखें Photo

फोटो डालते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनको विश किया. उन्होंने लिखा, ''बधाई हार्दिक, तुमने हैरान कर दिया. भगवान तुम्हें खुश रखे.'' सोशल मीडिया पर सगाई के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने सगाई के वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए. जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. अंगूठी पहनाने के बाद हार्दिक 'शोले' फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...' गाते नजर आए. आइए देखते हैं ये खूबसूरत वीडियो...

नताशा स्तांकोविक से हार्दिक पांड्या ने की सगाई, Bigg Boss में आ चुकी हैं नजर, जीती हैं ऐसी ग्लैमरस लाइफ

बैक इंजरी के कारण हार्द‍िक को भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था. इस इंकारण वे बांग्‍लादेश और वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाफ टी20 और वनडे सीरीज में ह‍िस्‍सा नहीं ले पाए थे. भारतीय टीम ने श्रीलंका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज और ऑस्‍ट्रेलि‍या के ख‍िलाफ वनडे सीरीज के ल‍िए टीम घोष‍ित की है, इसमें भी हार्द‍िक शाम‍िल नहीं हैं. हालांक‍ि न्‍यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली इंड‍िया ए टीम में वे शाम‍िल हैं. हार्द‍िक ने भारतीय टीम ने ल‍िए अपना प‍िछला मैच दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 के रूप में स‍ितंबर 2019 में खेला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com