भारत की राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हुई हिंसा (Delhi Violence) पर क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अपने ही अपनों को क्यों मार रहे हैं? मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे एक दूसरे का नुकसान न पहुचाएं.''
दिल्ली हिंसा के बीच PM मोदी ने की 'शांति और भाईचारे' की अपील, कहा- शांति का बहाल होना अहम
Apne hi apno ko kyu mar rahe hai ??? Requesting everyone to plz not hurt each other's https://t.co/YD6jd9mS5m
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2020
युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ''दिल्ली में जो चल रहा है, वह दिल तोड़ने वाला है, सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का अनुरोध करता हूं. उम्मीद करता हूं कि स्थिति को समान्य करने के लिए अथॉरिटीज उचित कदम उठाएंगे. आखिरकार हम इंसान है. हमें एक-दूसरे से प्यार और सम्मान करने की जरूरत है.'' उन्होंने आखिर में #DelhiBurning हैशटैग भी पोस्ट किया.
What's going on in Delhi is heart breaking, requesting everyone to please maintain peace and harmony. Hoping the authorities will take corrective measures to curb the situations. End of the day we are all humans, we need to love and respect each other #DelhiBurning
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) February 26, 2020
दिल्ली हिंसा पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ''दिल्ली में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप दिल्ली में शांति बनाए रखें. इस महान देश की राजधानी पर किसी भी तरह की चोट या नुकसान एक धब्बा है. मैं सभी के लिए शांति की कामना करता हूं.''
What is happening in Delhi is unfortunate. My request to all of you is to keep calm and peace in Delhi. Any injury or harm to anyone is a blot on the capital of this great country. I wish peace and sanity to one and all.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2020
बता दें, उत्तरपूर्वी दिल्ली में मंगलवार को नए सिरे से हिंसा भड़क गई जिसमें मृतक संख्या बढ़कर 21 हो गई है. पुलिस भीड़ पर काबू पाने की जद्दोजेहद में लगी रही जो गलियों में घूम रही थी. भीड़ में शामिल लोग दुकानों को आग लगा रहे थे, पथराव कर रहे थे और वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे.
राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई. इस दौरान पथराव किया गया, दुकानों को आग लगायी गयी. दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ भड़काऊ नारे लगा रही थी और मौजपुर और अन्य स्थानों पर अपने रास्ते में आने वाले फल की गाड़ियों, रिक्शा और अन्य चीजों को आग लगा दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं