विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

जीत का परचम लहराने के बाद फिल्मी हुए Temjen Imna, शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर का डायलॉग किया Tweet

सोशल मीडिया पर हमेशा अपने ट्वीट के जरिये चर्चा में रहने वाले नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग एक बार सुर्खियों में हैं. दरअसल, आज चुनावी नतीजों से गदगद हुए तेमजेन इम्ना अपने ट्विटर हैंडल पर फ़िल्मी होते नजर आये.

जीत का परचम लहराने के बाद फिल्मी हुए Temjen Imna, शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर का डायलॉग किया Tweet

नागालैंड सरकार में मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सोशल मीडिया पर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी मशहूर हैं. आज उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक समय पीछे रहने के बाद बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की. बता दें कि मतगणना के पहले दौर में तेमजेन इम्ना जेडीयू के प्रत्याशी से पीछे चल रहे थे, इस बीच नतीजों को देखते हुए वह ट्विटर पर फ़िल्मी हो गए. उनके इस पोस्ट के बाद चुनाव परिणाम भी आ गया, जिसमें वे विजयी रहे.

यहां देखें पोस्ट

बता दें कि, बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग नागालैंड की अलोंगटाकी सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे, जहां एक समय वे अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी से पिछड़ते नजर आए. इस दौरान लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद अब उन्हें हार का सामना करना पड़े. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने हैंडल से एक ट्वीट करते हुए शाहरुख खान की फेमस मूवी बाजीगर का एक चर्चित डायलॉग लिखकर पोस्ट किया था, जो बाद में सच साबित हुआ.

दरअसल, नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्विटर हैंडल  @AlongImna पर लिखा था कि, 'हार कर जीतने वाले को..... कहते हैं!' और इसके साथ उन्होंने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की. उनके इस ट्वीट को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं उनके इस पोस्ट के बाद चुनाव परिणाम भी आ गया, जिसमें वे विजयी रहे. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने समर्थकों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com