शेर के घास खाता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर खड़ा है और घास खा रहा है. शेर को मांसाहारी खाने की आदतें होती हैं. यहां शेर को घास खाता देख लोग हैरान हैं.
कश्मीरी लड़कियों को भगाकर बिहार लाए युवक, पुलिस पहुंची तो बोले- 'हमने की है शादी' और फिर...
एक यूजर ने लिखा- क्या आपने कभी शेर को घास खाते देखा है? वहीं एक यूजर ने लिखा- शेर घास चर रहा है. क्या ये नॉर्मल है? गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए बताया कि शेर ऐसा क्यों कर रहा है. उन्होंने लिखा- 'जब शेर का पेट खराब होता है तो वो उल्टी करने के लिए घास खाता है.' डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए बताया कि ये वीडियो खंभा जंगल का है. जहां शेर घास खाता दिख रहा है.
Ganesh Chaturthi 2019: शख्स ने बनाई ऐसी गणेश प्रतिमा, विसर्जन के बाद बन जाएगा पेड़
देखें VIDEO:
एक यूजर ने लिखा- 'मुझे खेद है, लेकिन मुझे लगता है कि शेर और कुत्ते पेट साफ करने के लिए घास खाते हैं.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'शेर साधारण घास नहीं खा रहा है. वो घास से दवा ले रहा है. कार्निवोर्स इसे नियमित रूप से करते हैं.'
'लैंड करा दे...' वीडियो के बाद सोशल मीडिया स्टार बना ये शख्स, बोला- 'पैराग्लाइडिंग के बाद अब मैं...'
कई लोगों के लिए वीडियो कुछ बेहद असामान्य हो सकता है, लेकिन पता चलता है कि जंगली जानवरों में यह व्यवहार इतना असामान्य नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं