विज्ञापन
This Article is From May 01, 2019

आज ही के दिन महाराष्ट्र और गुजरात की हुई थी स्थापना, पढ़ें बॉम्बे से कैसे बने ये दोनों राज्य

भारत की आजादी के समय यह दोनों राज्‍य बॉम्‍बे प्रदेश का हिस्‍सा थे. महाराष्‍ट्र में इस दिन को महाराष्‍ट्र दिवस, जबकि गुजरात में इसे गुजरात दिवस के नाम से भी जाना जाता है. 

आज ही के दिन महाराष्ट्र और गुजरात की हुई थी स्थापना, पढ़ें बॉम्बे से कैसे बने ये दोनों राज्य
नई दिल्ली:

1 मई के दिन सिर्फ मजदूर दिवस ही नहीं मनाया जाता, बल्कि इस दिन भारत में महाराष्ट्र और गुजरात दिवस भी मनाया जाता है. 1 मई को ही महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों की स्थापना हुई थी. साल 2019 में दोनों राज्यों की स्थापना को पूरे 59 साल हो गए हैं. भारत की आजादी के समय यह दोनों राज्‍य बॉम्‍बे प्रदेश का हिस्‍सा थे. महाराष्‍ट्र में इस दिन को महाराष्‍ट्र दिवस, जबकि गुजरात में इसे गुजरात दिवस के नाम से भी जाना जाता है. 

जानिए बॉम्‍बे से कैसे अलग हुए महाराष्‍ट्र और गुजरात?
इसकी शुरुआत राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम 1956 के तहत हुई. इस अधिनियम के तहत कन्‍नड़ भाषी लोगों के लिए कर्नाटक राज्‍य बनाया गया, जबकि तेलुगु बोलने वालों को आंध्र प्रदेश मिला. इसी तरह मलयालम भाषियों को केरल और तमिल बोलने वालों के लिए तमिलनाडु राज्‍य बनाया गया. इसी के चलते मराठियों और गुजरातियों को अलग राज्‍य की मांग तेज हुई. कई आंदोलन हुए. 

Fani Cyclone: आखिर तूफान का नाम 'फानी' कैसे पड़ा? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

साल 1960 में पृथक गुजरात की मांग को लेकर महा गुजरात आंदोलन चलाया गया. वहीं, संयुक्‍त महाराष्‍ट्र समिति का गठन कर महराष्‍ट्र राज्‍य की मांग उठने लगी. इसके बाद 1 मई 1960 को भारत की तत्‍कालीन नेहरू सरकार ने बॉम्‍बे प्रदेश को दो राज्‍यों में बांट दिया- महाराष्‍ट्र और गुजरात. 

लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ. दोनों राज्‍यों में बॉम्‍बे को लेकर लड़ाई शुरू हो गई. मराठियों का कहना था कि बॉम्‍बे उन्‍हें मिलना चाहिए क्‍योंकि वहां पर ज्‍यादातर लोग मराठी बोलते हैं, जबकि गुजरातियों का कहना था कि प्रदेश की तरक्‍की में उनका योगदान ज्‍यादा है. आखिरकार बॉम्‍बे को महाराष्‍ट्र की राजधानी बनाया गया. 

Labour Day: इंटरनेशनल लेबर डे के सबसे शानदार स्टेटस, आप भी लगाएं अपने WhatsApp पर

ऐसे मनाया जाता है महाराष्‍ट्र और गुजरात दिवस
महाराष्‍ट्र और गुजरात दोनों अपने-अपने स्‍थापना दिवस को धूमधाम से मनाते हैं. महाराष्‍ट्र सरकार तो इस दिन ऐतिहासिक श‍िवाजी पार्क में परेड का आयोजन करती है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री 'हुतात्‍मा चौक' पर जाकर उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्‍होंने महाराष्‍ट्र राज्‍य की स्‍थापना के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. ठीक इसी तरह गुजरात में भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 

VIDEO: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com