विज्ञापन

दुल्हन को छोड़ दूल्हे ने ससुर का थामा हाथ, स्टेज पर ले जाकर किया ऐसा काम, यूजर्स बोले- इतना कॉन्फिडेंस आता कैसे है

इस दूल्हे की हिम्मत तो देखो, अपने ही ससुर का हाथ पकड़कर स्टेज पर ले गया और गाना गाया- दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ.

दुल्हन को छोड़ दूल्हे ने ससुर का थामा हाथ, स्टेज पर ले जाकर किया ऐसा काम, यूजर्स बोले- इतना कॉन्फिडेंस आता कैसे है
दुल्हन को छोड़ ससुर जी के साथ नाचने लगा दूल्हा

Groom Dance Video: शादी-ब्याह से वायरल वीडियो का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है. सोशल मीडिया पर विंटर सीजन में हुई शादियों से वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब शादी से जो वीडियो सामने आया है, वो कुछ लोगों के लिए मजेदार हो सकता है तो कुछ के लिए शर्म महसूस करने वाला. दरअसल, शादी में डांस करने पर ज्यादातर दूल्हे ट्रोल होते हैं. अब वेडिंग से वायरल इस वीडियो में दूल्हे ने सबके सामने अलग ही कारनामा किया है. इस दूल्हे ने मेहमानों के बीच दुल्हन को छोड़ अपने ससुर का हाथ पकड़ा और उन्हें स्टेज पर ले गया. इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक है.

ससुर के सामने नाचा दूल्हा (Groom Dance Viral Video)
वीडियो में देखेंगे कि लाल जोड़े में घूंघट किए खड़ी दुल्हन के सामने उसका दूल्हा उसके पिता का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर ले गया. इसके बाद डीजे वाले बाबू ने भी गाना बजा दिया 'सुनो ससुरजी..दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ'. फिर क्या था दूल्हे ने शर्म को साइड रख घराती-बराती और रिश्तेदारों से भरे मैरिज हॉल की छत के नीचे जमकर डांस किया. दूल्हे के डांस पर ससुर ने भी तालियां बजाई और पूरा माहौल मेहमानों के शोर से गूंज उठा. अब इस वायरल वीडियो पर लोग दूल्हे पर प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी है, जो दूल्हे की इस हरकत को पचा नहीं पा रहे हैं.

देखें Video:

दूल्हे के डांस पर बटे लोग (Netizens on Groom Dance)

दूल्हे के डांस पर एक यूजर लिखता है, 'भाई कमाल कर दिया, इसे कहते हैं, सबके सामने पिता से लड़की का हाथ मांगना'. दूसरा यूजर लिखता है, 'कोई कुछ भी बोले लेकिन भाई तुम ऐसे ही दिलखुश रहना'. तीसरा यूजर लिखता है, 'एक बार भाभी जी को भी स्टेज पर नचाना चाहिए था'. दूल्हे को ट्रोल करने वाले लिखते हैं, 'भाई इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है'. दूसरा लिखता है, 'जिंदगी में कुछ भी आए जाए, लेकिन ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए'. तीसरा लिखता है, 'भाई क्या मिलता है यह सब नाटक करके, क्या बाद में शर्मिंदगी महसूस नहीं होती? खैर , जिसे जो कहना है वो कहेगा, लेकिन 22 हजार लोगों ने तो इस वीडियो को लाइक कर ही दिया है.  

ये Video भी देखें:





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: