विज्ञापन

शादी के स्टेज पर स्वर्गीय पिता को देख फूट-फूटकर रोया दूल्हा, देखने वालों की भी आंखें हुई नम

शादी जैसे खुशी के माहौल से एक ऐसा वीडियो आया है, जो किसी की भी आंखें नम कर सकता है. इस वीडियो को देखने वाले लोग खूब भावुक हो रहे हैं.

शादी के स्टेज पर स्वर्गीय पिता को देख फूट-फूटकर रोया दूल्हा, देखने वालों की भी आंखें हुई नम
शादी के स्टेज पर पिता को याद कर रोया दूल्हा, वीडियो वायरल

Groom Emotional Video : अपनों का छोड़कर जाना किसी को भी अंदर तक तोड़ देता है. छोड़कर जाने वालों की पल-पल आने वाली याद गला सुखा देती है. वहीं, जब घर में शादी जैसा कोई बड़ा फंक्शन होता है, तो परिजनों को उसकी याद सबसे ज्यादा सताती है. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो सकती है और जिनकी इस वीडियो पर नजर जा रही है, वो इमोशनल हो रहे हैं. यह वायरल वीडियो एक शादी फंक्शन का है, जिसमें दूल्हे को शादी में उसके स्वर्गीय पिता की झलक एक टेक्नोलॉजी के जरिए दिखाई जा रही है. वहीं, स्टेज पर यह दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने एक बच्चे की तरह पिता को याद कर रो रहा है.

सुबक-सुबक कर रोया दूल्हा  (Groom Emotional Viral Video)

शादी का यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है. जहां शादी की स्टेज पर उसे उसकी दुल्हन के सामने सरप्राइज दिया जाता है. दरअसल, दूल्हे के घरवाले उसकी आंख पर वर्चुअल रियलिटी 3डी ग्लास हैडसेट लगाते हैं, जिसमें वह अपने पिता को देखकर रो पड़ता है. वहीं, दूल्हे को रोता देखकर उसके परिजनों के आंखों में आंसू आ जाते हैं. शादी में चारों तरफ खुशी का माहौल कब भावुकता में बह जाता है, पता ही नहीं चलता. शादी से आया यह इमोशनल वीडियो अब देखने वालों को भी रुला रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट पोस्ट कर आंसू बहा रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो को देख यूजर्स के बह रहे हैं आंसू (Groom Viral Video)

इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो सकती है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'टेक्नोलॉजी का बहुत बढ़िया इस्तेमाल'. एक और यूजर ने लिखा है, 'यह तो सच में रुला देने वाला मोमेंट है'. एक और यूजर लिखता है, 'जब अपना कोई छोड़कर जाता है, तो दिल टूट जाता है'. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स क्रायिंग इमोजी पोस्ट किये हैं. अब इस वीडियो पर लोग ऐसे ही इमोशनल कमेंट कर रहे हैं. इस इमोशनल वीडियो पर 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

ये भी देखें:-सिर पर पानी भरा मटका रख कर किया बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: