
वाशिंगटन:
गूगल कंपनी एक ऐसे स्मार्ट फैब्रिक का विकास कर रही है, जिससे बनने वाले कपड़े टचस्क्रीन की तरह काम करेंगे। गूगल के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स (एटीएपी) प्रयोगशाला के ‘प्रोजेक्ट जैकार्ड’ के तहत जिन सूतों का विकास किया जा रहा है, वह टच सेंसेटिव और मजबूत दोनों होंगे ताकि उनसे कोई भी कपड़ा बनाया जा सके।
टच सेंसेटिव सूतों में पतले, मिश्र धातुओं को कपास या रेशम के मानक सूतों के साथ मिलाया जाएगा।
गूगल ने बताया, 'सुचालक सूत, टच और जेस्चर सेंसेटिव क्षेत्रों को कपड़े के निश्चित जगहों पर बुना जा सकता है।' गूगल ने कहा, 'जैकार्ड फैशन उद्योग के लिए एक खाली कैनवास की तरह है। डिजाइनर इसका इस्तेमाल किसी दूसरे फैब्रिक की तरह कर सकते हैं।'
टच सेंसेटिव सूतों में पतले, मिश्र धातुओं को कपास या रेशम के मानक सूतों के साथ मिलाया जाएगा।
गूगल ने बताया, 'सुचालक सूत, टच और जेस्चर सेंसेटिव क्षेत्रों को कपड़े के निश्चित जगहों पर बुना जा सकता है।' गूगल ने कहा, 'जैकार्ड फैशन उद्योग के लिए एक खाली कैनवास की तरह है। डिजाइनर इसका इस्तेमाल किसी दूसरे फैब्रिक की तरह कर सकते हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गूगल, गूगल कंपनी, टचस्क्रीन कपड़े, प्रोजेक्ट जैकार्ड, Google, Google Company, Touchscreen Clothes, Project Jacquard