विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2019

Ranu Mandal: गूगल पर छाया रानू मंडल और उनके गाने का जलवा, लोगों ने खूब किया सर्च

Ranu Mondal को रातों-रात शोहरत तब मिली जब उनका एक गाना 'इक प्यार नगमा है ....' सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वे चर्चा के केंद्र में आ गईं.

Ranu Mandal: गूगल पर छाया रानू मंडल और उनके गाने का जलवा, लोगों ने खूब किया सर्च
गायिका रानू मंडल ने इसी साल अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की.
नई दिल्ली:

Google Search का इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं और इसी को लेकर सर्च इंजन ने दिलचस्प आंकड़ें साझा किए है. सबसे खास बात ये है कि इस साल यानी कि साल 2019 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले गानों में गायिका रानू मंडल का गीत "तेरी-मेरी कहानी...." दूसरे नंबर पर रहा है, यही नहीं रानू मंडल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में सातवें स्थान पर हैं. बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाया करती थीं और उन्हें लोग रानाघाट की लता मंगेशकर बुलाया करते थे. उन्हें रातों-रात शोहरत तब मिली जब उनका एक गाना 'इक प्यार नगमा है ....' सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वे चर्चा के केंद्र में आ गईं.

यह भी पढ़ें- रानू मंडल का नाम सुनते ही भड़क गए हिमेश रेशमिया, बोले- मैं उनका मैनेजर नहीं हूं...

रानू मंडल को बचपन से ही गाने का शौक रहा है और वे लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी की गानें सुना करती थीं. गायिका बनने से पहले रानू मंडल गाना गाकर अपनी रोजी-रोटी चलाया करती थीं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनको एक रियलिटी शो में गाना गाने के लिए भी बुलाया गया. रानू की आवाज सुनने के बाद संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उन्हें एक गाना गाने के लिए कहा. रानू मंडल ने अपने गायन के करियर की शुरुआत 'तेरी-मेरी कहानी....' गीत से की है. गानों के मामले में इस साल 'ले फोटो ले...', 'तेरी मेरी कहानी...', 'तेरी प्यारी प्यारी दो अंखियां...', 'वास्ते...', 'कोका-कोला तू...', 'गोरी तेरी चुनरी बा लाल लाल रे...', 'पल-पल दिल के पास...', 'लड़की आंख मारे...' और 'पायलिया बजनी लाडो पिया...' और 'क्या बात है...'  को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.

यह भी पढ़ें- रानू मंडल इस तरह बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन, इन Video ने पहुंचाया बुलंदियों पर

बता दें कि गूगल में इस साल सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) सर्च किया गया. दूसरे नंबर पर भारतीय लोगों ने सबसे ज्यादा लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Elections ) सर्च किया है. इसके बाद सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए टॉपिक्‍स में 'चंद्रयान 2' (Chandrayaan 2), 'कबीर सिंह' (Kabir Singh), 'अवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers: Endgame), 'आर्टिकल 370' (Article 370), 'नीट रिजल्टस' (NEET results), 'जोकर' (Joker), 'कैप्टेन मारवेल' (Captain Marvel) और 'पीएम किसान योजना' (PM Kisan Yojana) शामिल हैं. इस साल लोगों ने अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman), लता मंगेशकर, युवराज सिंह, आनंद कुमार , विक्की कौशल, ऋषभ पंत, रानू मंडल, तारा सुतारिया, सिद्धार्थ शुक्ला और कोइना मित्रा को सबसे ज्यादा सर्च किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com